क्या देवराज को हो गया था अपनी मौत का अहसास? कुछ घंटे पहले ही फैंस को कह दिया था ‘Bye’..

Modified Date: June 26, 2023 / 08:03 pm IST
Published Date: June 26, 2023 7:52 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मशहूर युट्यूबर कॉमेडियन देवराज पटेल की एक दुखद हादसे में मौत हो गई है। वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था तभी तेलीबांधा थाना इलाके के लाभांडी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। (Devraj patel Dil Se Bura Lagta Hai Bhai Last Instagram Video) हादसे में जहां देवराज की मौके पर ही मौत हो गई तो वही उसका साथी जख्मी बताया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल का निधन, सड़क हादसे में गई जान…

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने भी देवराज के मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा हैं कि बाल उम्र में ही देवराज के निधन से उन्हें दुःख पहुंचा है। देवराज सोशल मीडिया पर काफी फेमस था। वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब पर उसके लाखों सब्सक्राइबर थे। इस तरह वह कम उम्र से ही अपनी मजाकिया बातों से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका था।

 ⁠

बीच मंडप में दूल्हे के साथ हो इतना बड़ा कांड, दुल्हन ने कर दिया शादी से इनकार, जानें आखिर क्या है पूरा माजरा

देवराज पटेल ने अपने मौत से पहले भी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसमें वह खुद का मजाक बनाता हुआ दिखाई पड़ रहा है। (Devraj patel Dil Se Bura Lagta Hai Bhai Last Instagram Video) वीडियों के आखिर में वह अपने फैंस को ‘बॉय’ भी कहता नजर आ रहा है। अब शोक में डूबे उनके फैंस सोच रहे है कि क्या देवराज को अपनी विदाई का अहसास पहले ही हो गया था?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devraj Patel (@imdevrajpatel)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown