#DhanwantariAward2023 : एकता इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ हॉस्पिटल को मिला Ibc 24 का धनवंतरी सम्मान, अब तक 10 लाख से अधिक बच्चों का कर चुके है इलाज…

#DhanwantariAward2023 : एकता इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ हॉस्पिटल को मिला Ibc 24 का धनवंतरी सम्मान, अब तक 10 लाख से अधिक बच्चों

#DhanwantariAward2023 : एकता इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ हॉस्पिटल को मिला Ibc 24 का धनवंतरी सम्मान, अब तक 10 लाख से अधिक बच्चों का कर चुके है इलाज…
Modified Date: June 30, 2023 / 07:00 pm IST
Published Date: June 30, 2023 7:00 pm IST

रायपुर। #DhanwantariAward2023 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल आईबीसी24 अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को निभाते हुए हर साल की तरह इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को धनवंतरी सम्मान दे रहा है । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव शामिल हुए और उन्होने अपने हाथों से अवॉर्ड प्रदान किया।

एकता इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ हॉस्पिटल को मिला Ibc 24 का धनवंतरी सम्मान

#DhanwantariAward2023 एकता इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ हॉस्पिटल रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान रखता है। एडवांस मशीनरी के साथ किफायती दर पर बेहतर उपचार करने के लिए एकता इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ हॉस्पिटल प्रसिद्ध है। पिछले 24 साल से संचालित ये संस्थान मासूमों को नया जीवन दे रहा है। यहां बेहतर इलाज के लिए एडवांस टेक्नॉलोजी, स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, बेहतरीन थियेटर और NICU यूनिट भी है।

 ⁠

यह भी पढ़े :  मिथुन राशि में बनने जा रहे बुधादित्य और विपरीत राजयोग, पूरे महीने भर धन कमाएंगे इन 3 राशि वाले लोग 

#DhanwantariAward2023 एकता इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ हॉस्पिटल अब तक 10 लाख से अधिक बच्चों का सफल इलाज कर चुका है। दिन हो या रात हर परिस्थिति में 50 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर इलाज के लिए मौजूद रहते है। एकता इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ हॉस्पिटल को उसके सेवाभाव के लिए पूर्व कप्तान कपिल देव ने IBC24 के धंनवंतरी सम्मान सम्मानित किया।

 


लेखक के बारे में