#DhanwantariAward2023 : रायपुर के आशीर्वाद अस्पताल को मिला Dhanwantari Award, नि:संतान दंपत्ति को संतान सुख देकर अर्जित की उपलब्धि…
#DhanwantariAward2023 : रायपुर के आशीर्वाद अस्पताल को मिला Dhanwantari Award, नि:संतान दंपत्ति को संतान सुख देकर अर्जित की उपलब्धि...
रायपुर । #DhanwantariAward2023 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल आईबीसी24 अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को निभाते हुए हर साल की तरह इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को धनवंतरी सम्मान दे रहा है । धनवंतरी सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार 30 जून 2023 को शाम 4 बजे किया गया है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव शामिल होंगे और वे अपने हाथों से अवॉर्ड प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आईबीसी24 न्यूज चैनल पर किया जाएगा।
रायपुर के आशीर्वाद अस्पताल को मिला Dhanwantari Award
#DhanwantariAward2023 निसंतान दंपत्तियों के लिए राजधानी रायपुर का आशीर्वाद अस्पताल किसी वरदान से कम नहीं । 50 बिस्तरों वाला ईक्सी टेस्ट ट्यूब सेंटर की सबसे बड़ी विशेषता इसका सक्सेस रेट है। जो कपल विवाहित होन के बावजूद संतान नहीं कर पा रहे है। उनके लिए ये अस्पताल किसी वरदान से कम नहीं है। यहां शादी के 25 साल बाद नि:संतान कपल को भी संतान सुख से नवाजा गया है। इस अस्पताल में 45 से 50 वर्ष कि महिलाएं भी मां बन चुकी हैं जो अपने आप में एक कीर्तिमान है।
यह भी पढ़े : मिथुन राशि में बनने जा रहे बुधादित्य और विपरीत राजयोग, पूरे महीने भर धन कमाएंगे इन 3 राशि वाले लोग
यहां 4 बार ईक्सी ट्रिप्लेट बच्चों का जन्म हुआ है। हाईटेक सुविधाओं से लैस इस हॉस्पिटल की सर्वेसर्वा डॉ नलिनी मढ़रिया है। प्रदेश ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से लोग अपनी समस्या लेकर यहां आ रहे हैं। मातृत्व सुख से वंचितों के लिए बेहतर चिकित्सा देने और अपने नाम को सार्थक करने ‘आशीर्वाद इक्सी टेस्ट ट्यूब सेंटर’ को धनवंतरी सम्मान 2023 से नवाजते हुए हमें गर्व हो रहा है।

Facebook



