प्रदेशाध्यक्ष किरण देव की नई टीम को लेकर चर्चा शुरू, इन दिग्गजों को मिल सकता है मौका

chhattisgarh bjp new team: किरण सिंह देव की टीम में वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक और भाजपा के पूर्व विधायकों को शामिल किए जाने की चर्चा है ।

प्रदेशाध्यक्ष किरण देव की नई टीम को लेकर चर्चा शुरू, इन दिग्गजों को मिल सकता है मौका

chhattisgarh bjp new team

Modified Date: December 24, 2023 / 08:10 pm IST
Published Date: December 24, 2023 8:07 pm IST

रायपुर। नए प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की नई टीम को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई है । साय मंत्री मंडल की तरह किरण सिंह देव की टीम में भी चौकाने वाले नाम सामने आ सकते है । ऐसी चर्चा है कि इसमें मंत्री मंडल से नहीं की जाने वाले और चुनाव हारने वाले दिग्गजों को मौका दिया जा मौका सकता है । कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदेश करने भाजपा के संभाग प्रभारियों को भी प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया जा सकता है।

किरण सिंह देव की टीम में वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक और भाजपा के पूर्व विधायकों को शामिल किए जाने की चर्चा है । हम आपको बता दें वर्तमान प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी, विजय शर्मा को मंत्री बनाया गया है। उनकी जगह वरिष्ठ विधायक और संभागीय प्रभारियों को जगह दी जा सकती है। इस संबंध में नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और पूर्व अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने और लोकसभा की 11 से 11 सीट जीतने के लिए जल्द ही नई टीम के घोषणा की जाएगी।

read more:  कल ग्वालियर में अटल स्मारक का शिलान्यास करेंगे CM मोहन यादव, अलंकरण समारोह समेत इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

 ⁠

छत्तीसगढ़ में भाजपा का पूर्ण बहुमत से जीत हासिल के बाद संगठन में भी बदलाव हुआ है जिसके चलते जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। वहीं आज पहली बार किरण सिंह देव केशकाल पहुंचे साथ ही कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे। बस्तर में प्रवेश होते ही केशकाल घाट के तेलिन सती माई से आशिर्वाद भी लिए। इस दौरान केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भव्य स्वागत किया तथा केशकाल बस स्टैंड में सभा को संबोधित भी किया।

read more:  शपथ ग्रहण के पहले ही लीक हुए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 6 विधायकों के नाम! देखें लिस्ट…

वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि कल 25 तारीख को बकाया हुआ 2 साल की राशि सभी किसानों को जारी करेंगे। साथ ही सरकार बनते ही 18 लाख परिवार को प्रधानमंत्री आवास भी दिए हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी योजना को पूरा करेंगे। चुनाव में जिस प्रकार से घोषणा पत्र जारी किए थे। उन सभी मांगों को धीरे-धीरे पूरा किया जाएगा। 21 सौ प्रति एकड़ धान खरीदी करने की व 3100 समर्थन मूल्य देने की जो बात कही गई थी उन सभी मांगों को भी जल्द पूरा किया जाएगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com