Big Gift For Dani Girls School Students
Big Gift For Dani Girls School Students: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित दानी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं को बड़ी सौगात मिली है। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छात्राओं को युवा जयंती का उपहार दिया है। बता दें कि बूढ़ा तालाब मार्ग पर बने गेट का ताला खोल दिया गया है।
मांग पूरी होने पर छात्राओं को बड़ी राहत मिली है। शिक्षा मंत्री से मिले इस उपहार के छात्राओं के चेहरे खिल उठे हैं। दरअसल, बूढ़ा तालाब सौंदर्यीकरण के चलते मार्ग पर बने गेट पर ताला लगाया गया था, जिससे छात्राओं को काफी दिक्कते होती थी। छात्राओं ने ये मांग रखी थी की बूढ़ा तालाब मार्ग पर बने गेट का ताला खोला जाए ताकि सिकूल आने-जाने में हो रही दिक्कतों से छुकारा मिले। वहीं, अब शिक्षा मंत्री ने छात्राओं की मांग पूरी करते हुए उन्हें युवा जयंती का बड़ा उपहार दिया है।