​छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर आबकारी मंत्री लखमा ने कह दी बड़ी बात, भाजपा नेता सोहन पोटाई के निधन पर जताया दुख

लखमा ने कहा कि बस्तर में शराबबंदी का सवाल नहीं है, छत्तीसगढ़ में शराबबंदी होगी या नहीं, पूर्ण शराबबंदी होगी या नहीं? ये कहना अभी जल्दबाजी होगी।

  •  
  • Publish Date - March 9, 2023 / 02:36 PM IST,
    Updated On - March 9, 2023 / 02:42 PM IST

complete liquor ban in Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर और प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर बड़ी बात कह दी है। लखमा ने कहा है कि शराबबंदी का अध्ययन कर रही टीम बिहार से लौटकर मिजोरम जायेगी। उसके बाद रिपोर्ट फिर कमेटी के पास रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा शराबबंदी को लेकर गंभीर नहीं है, भाजपा सिर्फ झूठ बोलने में माहिर है, इसलिए बैठक में नहीं आते। कमेटी में मेंबर नहीं भेजते।

read more: मरियम नवाज ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद का ‘तत्काल’ कोर्ट मार्शल करने की मांग की

लखमा ने कहा कि बस्तर में शराबबंदी का सवाल नहीं है, छत्तीसगढ़ में शराबबंदी होगी या नहीं, पूर्ण शराबबंदी होगी या नहीं? ये कहना अभी जल्दबाजी होगी।

read more:  Damoh News: जिला अस्पताल के कर्मचारियों से मारपीट, अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से किया वार

वहीं भाजपा नेता सोहन पोटाई के निधन पर शोक जताते हुए कवासी लखमा ने उन्हे श्रद्धांजलि दी, लखमा ने कहा कि वो कभी हारे नहीं, हमारे आदिवासियों के लिए लड़ने वाले नेता नहीं रहे, आदिवासी समाज के लिए बड़ी क्षति है। शोक संतप्त परिवार को ईश्वर शक्ति दे। लखमा ने कहा कि बीजेपी से चार बार वो चुनाव लड़े, लगातार चुनाव जीते, उन्होंने अरविंद नेताम को हराया, लगातार जीते लेकिन फिर भी भाजपा ने उनकी टिकट काट दी, हमारे बीच नहीं होने से आदिवासी को बड़ी क्षति हुई है।