बिलासपुर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस का निधन, सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक
बिलासपुर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस का निधन, सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक: Former Chief Justice of Bilaspur High Court passed away
CM Bhupesh on Nitin Nabin
रायपुर: Chief Justice of Bilaspur High Court passed away : छत्तीसगढ़ के पूर्व जस्टिस टी. बी. राधाकृष्णन के निधन पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है, और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जस्टिस राधाकृष्णन को उनकी उच्च गुणवत्तापूर्ण न्यायिक सेवाओं के लिए हमेशा याद किया जाएगा। बघेल ने उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
बता दें आज सुबह बिलासपुर हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस टी. बी. राधाकृष्णन का निधन हो गया। इस खबर से प्रदेश में शोक की लहर है। बता दें बिलासपुर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहने के अलावा तेलंगाना राज्य बनने के बाद वहां के पहले मुख्य न्यायधीश नियुक्त किये गए थे। बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे। कोच्चि के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जिसके बाद आज सुबह उनका निधन हो गया।
Chief Justice of Bilaspur High Court passed away : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 18 मार्च 2017 को उन्होंने छत्तीसगढ़ के चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभाला। यहां वे 6 जुलाई 2018 तक पदस्थ रहे थे।

Facebook



