पूर्व सीएम ने कहा राजनांदगांव के साथ हुआ पक्षपात, भूपेश बघेल बोले- अपनी कमजोरी खुद ही स्वीकार कर रहे रमन सिंह

पिछले 5 साल से कांग्रेस की सरकार में राजनांदगांव के साथ पक्षपात हुआ है, राजनांदगांव से विभिन्न शासकीय कार्यालयों को हटाकर जिले के विकास को बाधित किया गया।

पूर्व सीएम ने कहा राजनांदगांव के साथ हुआ पक्षपात, भूपेश बघेल बोले- अपनी कमजोरी खुद ही स्वीकार कर रहे रमन सिंह
Modified Date: November 26, 2023 / 07:08 pm IST
Published Date: November 26, 2023 7:07 pm IST

bhupesh baghel on Former CM raman singh: रायपुर। महुआ फूल प्रसंस्करण इकाई को राजनांदगांव से पाटन ले जाने को लेकर रमन सिंह के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “वे अपनी कमजोरी खुद ही स्वीकार कर रहे हैं कि वे 15 साल में कुछ नहीं कर पाए।” इसके पहले आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया, उन्होंने ट्विटर में लिखा ”पिछले 5 साल से कांग्रेस की सरकार में राजनांदगांव के साथ पक्षपात हुआ है, राजनांदगांव से विभिन्न शासकीय कार्यालयों को हटाकर जिले के विकास को बाधित किया गया।

रमन सिंह ने लिखा अब आचार संहिता के दौरान महुआ फूल प्रसंस्करण इकाई को राजनांदगांव से पाटन ले जाया जा रहा है जो एक बार फिर राजनांदगांव के साथ हो रहे पक्षपात का प्रमाण बनकर खड़ा है। रमन सिंह ने कहा अब बस 3 दिसंबर का इंतज़ार है, बहुत जल्द प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही राजनांदगांव समेत पूरे प्रदेश के रुके विकास को एक बार फिर गति मिलेगी।

read more: 17 वर्षीय किशोरी को स्कॉर्पियो में ले गया युवक, दोस्तों के साथ किया गैंगरेप और अप्राकृतिक कृत्य, बेहोश छोड़कर भागे

 ⁠

वहीं राहुल गांधी को निर्वाचन आयोग की नोटिस मिलने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा निर्वाचन आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए, छत्तीसगढ़ में हमने भी BJP के खिलाफ फार्म भरवाने और विज्ञापन को लेकर शिकायत की थी फिर भी निर्वाचन आयोग ने BJP पर कार्रवाई नहीं की। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द होने पर CM भूपेश बघेल ने कहा बुलेट ट्रेन तो देश में चल नहीं पाई वंदे मातरम ट्रेन भी छोटी हो गई है। रमन सिंह ट्रेन मामले पर केंद्र को पत्र लिखें। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रहा है जिस पर भाजपा देश भर में राजनीति कर रही है।

read more: Jhiram Ghati Case: झीरम काण्ड के फैसले पर T.S. Singh Deo का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज महादेव घाट में पुन्नी स्नान किया सीएम भूपेश बघेल ने कहा हमें छत्तीसगढ़ महतारी का आशीर्वाद मिलेगा हम छत्तीसगढ़िया संस्कृति को वोट में तब्दील नहीं करना चाहते सीएम ने कहा भाजपा राम के नाम पर धंधा करती है भाजपा राम के नाम पर वोट मांगती है रामशीला के लिए पैसा ले गए, जिनका कोई हिसाब नहीं cm ने कहा छत्तीसगढ़ के कई जगहों को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करेंगे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com