Raipur News: पूर्व महापौर ऐजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर गिरफ्तार, जेल में जबरदस्ती घुसने का आरोप में भेजे गए जेल

Shoaib Dhebar sent to jail: गंज थाना में जेल प्रहरी की शिकायत पर FIR दर्ज हुई थी। शोएब ढेबर जेल में बंद शराब घोटाला मामले में आरोपी अनवर ढेबर का बेटा है। गंज थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

Raipur News: पूर्व महापौर ऐजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर गिरफ्तार, जेल में जबरदस्ती घुसने का आरोप में भेजे गए जेल

Shoaib Dhebar sent to jail

Modified Date: August 12, 2025 / 09:56 pm IST
Published Date: August 12, 2025 9:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अनुमति के बिना जबरदस्ती मुलाकात कक्ष में प्रवेश का आरोप
  • मुलाकात से आगामी तीन माह के लिए प्रतिबंधित

रायपुर: Shoaib Dhebar sent to jail, रायपुर के पूर्व महापौर ऐजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर को गिरफ्तार कर भेज दिया गया है। जेल मैन्युअल का पालन नहीं करने और मुलाकाती कक्ष में जबरदस्ती प्रवेश करने के मामले में जेल भेजा गया है। गंज थाना में जेल प्रहरी की शिकायत पर FIR दर्ज हुई थी। शोएब ढेबर जेल में बंद शराब घोटाला मामले में आरोपी अनवर ढेबर का बेटा है। गंज थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

read more:  15 अगस्त को मांस दुकानें बंद करने का आदेश, आदित्य ठाकरे ने कहा ‘हम ज़रूर खाएँगे मांसाहार’ 

अनुमति के बिना जबरदस्ती मुलाकात कक्ष में प्रवेश का आरोप

इससे पहले केंद्रीय जेल में बंद रायपुर के पूर्व मेयर एजाज ढेबर के भतीजे और छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर को सभी प्रकार के मुलाकात से आगामी तीन माह के लिए प्रतिबंधित किया गया था। शोएब ढेबर द्वारा जेल अधिकारियों की अनुमति के बिना जबरदस्ती मुलाकात कक्ष में प्रवेश कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई, इस आधार पर यह प्रतिबंध लगाया गया था।

 ⁠

read more:  “आज ट्रेन तेरा भाई चलाएगा”, जब ट्रेन के इंजन में घुसकर चलाने की जिद करने लगा शख्स, बुलानी पड़ी पुलिस 

जेल अधीक्षक रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार शोएब ढेबर ने अधिवक्ता मुलाकात के समय संबंधित अधिकारियों द्वारा मना किए जाने के बावजूद जबरन प्रवेश किया, जिससे जेल के सुरक्षा और संचालन व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न हुआ। इस घटना की जांच उप जेल अधीक्षक एमएन प्रधान द्वारा की गई, रिपोर्ट में शोएब ढेबर द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की पुष्टि की गई थी।

read more: Petrol Pump Sealed: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंप पर चल रहा मिलावट का खेल, ऐसे लगा रहे थे ग्राहकों को चुना, अब खाद्य विभाग ने किया सील


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com