Petrol Pump Sealed: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंप पर चल रहा मिलावट का खेल, ऐसे लगा रहे थे ग्राहकों को चुना, अब खाद्य विभाग ने किया सील

Petrol Pump Sealed: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंप पर चल रहा मिलावट का खेल, ऐसे लगा रहे थे ग्राहकों को चुना, अब खाद्य विभाग ने किया सील

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 08:08 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 08:09 PM IST

Petrol Pump Sealed/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पेट्रोल पंप में मिलावट का मामला,
  • खाद्य विभाग की टीम ने पेट्रोल पंप को किया सील,
  • आगे की कार्रवाई के लिए विभाग की टीम जुटी,

बलरामपुर: Balrampur News: बलरामपुर जिला मुख्यालय के चांदो रोड में स्थित पेट्रोल पंप में मिलावट का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद जांच में पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने पेट्रोल पंप को फिलहाल सील कर दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। Petrol Pump Sealed

Read More : पत्नी का गैर मर्द से था अफेयर, शक में पति ने खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, नहर किनारे भयावह मंजर देख कांप उठे लोग

Petrol Pump Sealed:  बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप में मिलावट करके पेट्रोल की बिक्री की जा रही थी। आज ही खाद्य विभाग की टीम पेट्रोल पंप की जांच के लिए पहुंची हुई थी जहां पर शिकायत सही पाए जाने के बाद फिलहाल पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए विभाग की टीम जुटी हुई है।

Read More : घर से भागी हिन्दू युवती का इंस्टाग्राम वीडियो वायरल, बोली– अपनी मर्जी से सरबर खान से की शादी, अगर कुछ हुआ तो…

Petrol Pump Sealed:  पेट्रोल पंप से कुछ सैंपल भी लिए गए हैं और उसे आगे लैब में जांच के लिए भेजा गया है की किस तरह का मिलावट इसमें किया जा रहा था और कब से यह काम चल रहा था उसकी भी जांच की जा रही है।

बलरामपुर पेट्रोल पंप मिलावट मामले में "पेट्रोल पंप सील" क्यों किया गया है?

खाद्य विभाग की जांच में पेट्रोल में मिलावट की पुष्टि हुई, जिसके चलते पेट्रोल पंप को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

"पेट्रोल पंप मिलावट" की जांच कौन कर रहा है?

खाद्य विभाग की टीम द्वारा सैंपल लेकर जांच की जा रही है और उसे लैब में भेजा गया है।

क्या "मिलावटी पेट्रोल" से वाहन को नुकसान हो सकता है?

हाँ, मिलावटी पेट्रोल से इंजन खराब हो सकता है और माइलेज भी कम हो सकता है।

उपभोक्ता "मिलावटी पेट्रोल" की पहचान कैसे करें?

आमतौर पर मिलावटी पेट्रोल से दुर्गंध आती है, वाहन झटके से चलता है या इंजन में असामान्य आवाज़ आती है।

क्या "बलरामपुर पेट्रोल पंप" पर कानूनी कार्रवाई होगी?

अगर जांच में मिलावट की पुष्टि होती है, तो संबंधित पेट्रोल पंप मालिक पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।