राजधानी रायपुर में फ्री मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उठाया स्वास्थ्य जांच का लाभ

Free mega medical camp organized in the capital Raipur: मेडिकल कैंप में ब्लड टेस्ट (हीमोग्लोबिन),शुगर टेस्ट, एवं ईसीजी जांच की सुविधा रखी गई थी, वो भी निशुल्क

  •  
  • Publish Date - April 10, 2023 / 12:09 AM IST,
    Updated On - April 10, 2023 / 12:30 AM IST

This browser does not support the video element.

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को माहेश्वरी समाज की ओर से महेश भवन में फ्री मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । इस मेडिकल कैंप में सभी को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी रायपुर के प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा दी गई। जानकारी के मुताबिक इस मेडिकल कैंप में 200 से अधिक लोगो ने अपना मेडिकल जांच करवाया ।

read more:  सांसद विजय बघेल और पूर्व संसदीय लाभ चंद बाफना पहुंचे थे बिरनपुर, छावनी में तब्दील हुआ गांव, क्षेत्र में धारा 144

आयोजित मेडिकल कैंप में ब्लड टेस्ट (हीमोग्लोबिन),शुगर टेस्ट, एवं ईसीजी जांच की सुविधा रखी गई थी, वो भी निशुल्क । मेडिकल कैंप के साथ साथ ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमे माहेश्वरी समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

read more: Korba : यहाँ 9 सालों से एक मुस्लिम उठा रहा हिन्दू परिवार का खर्च, मुखिया की मौत के बाद बना बेसहारों का सहारा