गायत्री परिवार का प्रांतीय नारी सशक्तिकरण चेतना शिविर, 27 से 29 दिसंबर तक रायपुर में, शैल बाला पंड्या करेंगी शिरकत |

गायत्री परिवार का प्रांतीय नारी सशक्तिकरण चेतना शिविर, 27 से 29 दिसंबर तक रायपुर में, शैल बाला पंड्या करेंगी शिरकत

गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 27 से 29 दिसंबर 2022 तक एयरपोर्ट के सामने स्थित जैनम मानस भवन में प्रांतीय नारी सशक्तिकरण चेतना शिविर का आयोजन किया गया

Edited By :   Modified Date:  December 17, 2022 / 06:07 PM IST, Published Date : December 17, 2022/6:07 pm IST

रायपुर : अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 27 से 29 दिसंबर 2022 तक एयरपोर्ट के सामने स्थित जैनम मानस भवन में प्रांतीय नारी सशक्तिकरण चेतना शिविर का आयोजन किया गया है। गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ की जोन समन्वयक श्रीमती आदर्श वर्मा ने बताया कि इस शिविर में गायत्री परिवार की प्रमुख श्रद्घेया शैल बाला पंड्या जीजी शिविरार्थियों को मार्गदर्शन व विशेष संदेश देंगी।

इसी शिविर में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज से आदरणीय शेफाली दीदी नारी जागरण अभियान व डॉक्टर चिन्मय पंड्या प्रति कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार (उत्तराखंड) भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होकर अपना संदेश प्रदान करेंगे। शिविर में छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िशा, झारखंड और बिहार की 5000 से अधिक महिलाएं शिरकत करेंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गायत्री परिवार की महिला मंडल द्वारा प्रदेश के सभी ब्लॉकों / जिलों में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है साथ ही इसकी तैयारियां भी वृहत स्तर पर तेजी से चल रही है।

गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति, तपोनिष्ठ, युग ऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के उद्घोष ‘इक्कीसवी शताब्दी उज्ज्वल भविष्य’ एवं ‘इक्कीसवीं शताब्दी नारी शताब्दी’ को सार्थक करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रांत में विगत दो वर्षों से जिला / ब्लॉक एवं ग्रामीण स्तर पर सघन कार्यशालाओं के माध्यम से विभिन्न रचनात्मक आंदोलनों पर ‘मंथन’ किया गया है। इनके उत्साहवर्धन एवं वन्दनीया माता भगवती देवी शर्मा जी के जन्म शताब्दी वर्ष 2026 तक की कार्ययोजनाओं पर गहन चिंतन हेतु प्रांत स्तर पर यह आयोजन किया जा रहा है।

शिविर का शुभारंभ 27 दिसंबर 2022 को प्रातः 08 बजे शेफाली दीदी व शांतिकुंज के प्रतिनिधिगण द्वारा ध्वजारोहण व दीप प्रज्वलन कर किया जाएगा। दिनांक 29 को श्रद्घेया शैल बाला पंड्या जीजी व डॉक्टर चिन्मय पंड्या द्वारा विशेष मार्गदर्शन व दिव्य संदेश दिया जाएगा। इसके उपरांत वे रायपुर से भिलाई जाकर वहां आयोजित अश्वमेध यज्ञ की रजत जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा 30 दिसंबर को सभी शांतिकुंज हरिद्वार के लिए रवाना होंगे।

read more: आरक्षण पर राज्यपाल को गुमराह कर रही RSS ! मंत्री कवासी लखमा का बड़ा आरोप

read more: धर्मांतरण का विरोध करना पड़ा भारी! ईसाई समाज के लोगों ने भाजपा नेताओं के खिलाफ खोला मोर्चा, कराया मामला दर्ज