सेमेस्टर परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने पर मुहर, पढ़ाई ऑफलाइन लेकिन परीक्षा ऑनलाइन देंगे छात्र

pandit ravishankar shukla university semester exam

  •  
  • Publish Date - June 3, 2022 / 01:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

pandit ravishankar shukla university semester exam

pandit ravishankar shukla university semester exam: रायपुर। पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन होगी। कार्य परिषद की बैठक में इसका रेगुलेशन पास किया गया है। जिसके बाद जल्द ही टाइम टेबल जारी किया जाएगा। वार्षिक परीक्षाओं के दौरान राज्य शासन के आदेश को मान्य करते हुए फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Ambikapur City Bus Services Update : दो साल से नहीं चल रही आधी बसें | कमिश्नर ने मंगाई फिजिकल डिटेल

बता दें कि वार्षिक परीक्षाओं के दौरान सरकार के आदेश को ही विश्वविद्यालय मान्य मान रहा है। अगर ऐसा होता है तो छात्र पढ़ाई ऑफलाइन किए हैं ​लेकिन परीक्षा ऑनलाइन देंगे।

ये भी पढ़ें: उप्र : समाचार चैनल के पत्रकार पर गोली चलाई, गंभीर रूप से घायल

pandit ravishankar shukla university semester exam: वार्षिक परीक्षाओं के दौरान राज्य सरकार ने इसे लेकर आदेश दिया था। सरकार ने सत्र की सभी परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड पर करवाने का आदेश दिया था। इसी आदेश को मानते हुए विश्वविद्यालय ऑनलाइन पैटर्न पर परीक्षा करवाने की तैयारी में जुट गया है। इसे लेकर यूनिवर्सिटी ने राज्य सरकार से बातचीत की है। परीक्षाओं को लेकर मार्गदर्शन मांगा है।