सिंगर नितिन दुबे ने हनुमान जन्मोत्सव पर अलग अंदाज में रिलीज किया “हनुमान चालीसा”, सुनकर हो जायेंगे मंत्रमुग्ध

इस विशेष हनुमान चालीसा में नितिन दुबे एक अलग तरह के भेष में नज़र आ रहे हैं जिसकी दर्शक खूब सराहना कर रहे हैं, अपने वर्सेटाइल सिंगिंग के साथ साथ नितिन दुबे अपने गीतों में कई प्रकार का नया लुक लेकर आते हैं और इसी कारण उनकी फैन फॉलोइंग लाखों करोड़ों में है।

सिंगर नितिन दुबे ने हनुमान जन्मोत्सव पर अलग अंदाज में रिलीज किया “हनुमान चालीसा”, सुनकर हो जायेंगे मंत्रमुग्ध

Hanuman chalisa of nitin dubey

Modified Date: April 5, 2023 / 11:18 pm IST
Published Date: April 5, 2023 11:18 pm IST

Hanuman chalisa of nitin dubey: (Raipur) राष्ट्रीय स्तर पर अपने सुपरहिट भजन “मेरे मन में बसे हैं राम” की अपार सफलता के तुरंत बाद जाने माने गायक संगीतकार और अभिनेता नितिन दुबे हनुमान जन्मोत्सव पर एक अलग अंदाज में “हनुमान चालीसा” लेकर आए हैं जो उनके यूट्यूब चैनल “नितिन दुबे ऑफिशियल” पर रिलिज़ हुआ है, जिसे दर्शक और श्रोतागण बहुत पसंद कर रहे हैं। वैसे नितिन दुबे हर बार अलग अलग तरह की प्रस्तुतियों के वजह से छत्तीसगढ़ के सबसे वर्सेटाइल गायक के रूप में जाने जाते हैं जो कि न सिर्फ छत्तीसगढ़ी लोकगीत,आधुनिक गीत,कर्मा,पंथी,जसगीत ही नहीं गाते हैं बल्कि हिंदी भजन,साईं भजन,माता भजन भी जबरजस्त तरीके से गाते हैं और हिंदी भजनों में उनकी ख्याति राष्ट्रीय स्तर पर है। हाल ही में उन्होंने रामनवमी के अवसर पर श्रीराम भजन “मेरे मन में हैं राम” रिलिज़ किया था जो सिर्फ 4 दिन में ही मिलियन क्लब में शामिल हो गया और छत्तीसगढ़ का सबसे जल्दी मिलियन क्लब में शामिल होने वाला भजन बन गया। इसके तुरंत बाद ही नितिन दुबे ने इस हनुमान जयंती पर एक अलग अंदाज़ में गाया हुआ हनुमान चालीसा रिलिज़ कर दिया है जिसे पूरे देश में बहुत पसंद किया जा रहा है। इस हनुमान चालीसा की खासियत ये हैं कि ये सिर्फ 6 मिनट 28 सेकेंड में पूरा हो जाता है जो न ही बहुत स्लो है औऱ न ही बहुत फास्ट बल्कि ये कब शुरू होता है और कब समाप्त हो जाता है इसका पता भी नहीं चलता,इस वजह से श्रोतागण इसे बार बार सुन रहे हैं।

Vastu Tips: हनुमान जयंती पर घर लाएं बजरंग बलि जी ऐसी तस्वीर, घर के सारे वास्तु दोष हो जाएंगे खत्म

इस विशेष हनुमान चालीसा में नितिन दुबे एक अलग तरह के भेष में नज़र आ रहे हैं जिसकी दर्शक खूब सराहना कर रहे हैं, अपने वर्सेटाइल सिंगिंग के साथ साथ नितिन दुबे अपने गीतों में कई प्रकार का नया लुक लेकर आते हैं और इसी कारण उनकी फैन फॉलोइंग लाखों करोड़ों में है। इस बार हनुमान चालीसा में नितिन दुबे एक हनुमान भक्त के रुप में धोती और शरीर पर मात्र एक श्रीराम नाम का अंग वस्त्र धारण किए हुए सिर पर किसी मुनि की तरह जटा बनाए दिख रहे हैं और गले और हाथों में रुद्राक्ष धारण किए हुए इस हनुमान चालीसा में नितिन दुबे ने जबरजस्त भक्तिमय अभिनय किया है।

 ⁠

Horoscope Rashifal 6 April 2023: आज हनुमान जयंती को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, बरसेगी अपार कृपा

Hanuman chalisa of nitin dubey: बहुमुखी प्रतिभा के धनी नितिन दुबे इस विशेष हनुमान चालीसा में अपने गुरु लेजेंडरी गायक किशोर कुमार को आईडल मानकर गायन,संगीत और अभिनय सब कुछ किए हैं बल्कि इस वीडियो एलबम के निर्माता और निर्देशक भी नितिन दुबे ही हैं,छत्तीसगढ़ फ़िल्म और संगीत जगत में इतनी विधाओं में काम करके सफलता हासिल करने वाले एक मात्र कलाकार नितिन दुबे ही हैं,उनके फैन्स उन्हें छत्तीसगढ़ का किशोर कुमार कहते हैं जबकि नितिन दुबे उन्हें अपना गुरु मानते हुए ये कहते हैं कि वो अपने गुरु से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहे हैं और इसीलिए इस हनुमान जन्मोत्सव पर एक अलग अंदाज में हनुमान चालीसा रिलिज़ किया है। आप सभी को बता दें कि नितिन दुबे यूट्यूब पर छत्तीसगढ़ के सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले गायक हैं जिन्हें सिर्फ उनके ही निजी यूट्यूब चैनल ‘नितिन दुबे ऑफिशियल’ पर 325 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है जो कि एक छत्तीसगढ़ी  गायक के निजी यूट्यूब चैनल के तौर पर छत्तीसगढ़ में एक रिकॉर्ड है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown