CG Weather Update: राजधानी में गर्मी ने लिया यूटर्न, आने वाले दिनों में तापमान में होगी वृद्धि, फिर सताएगी उमस भरी गर्मी
CG Weather Update: राजधानी में गर्मी ने लिया यूटर्न, आने वाले दिनों में तापमान में होगी वृद्धि, फिर सताएगी उमस भरी गर्मी
CG Weather Update/ Image Credit: IBC24 File
- प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.2°C रायपुर में दर्ज
- आने वाले 2 से 3 दिनों में तापमान में वृद्धि होगी।
- हफ्तेभर हुई बारिश के बाद गर्मी फिर से जोर पकड़ने लगी।
रायपुर। CG Weather Update: राजधानी में बीते दिनों हुई बारिश के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश में पिछले कुछ समय से मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। हफ्तों हुई बारिश के बाद गर्मी फिर से जोर पकड़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मानसून को आगे बढ़ाने वाला सिस्टम कमजोर पड़ गया है जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में मानसून बस्तर में रुका हुआ है।
बता दें कि, बीते 3-4 दिनों ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। शाम होते ही मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलता है। दिन भर धूप रहने के बाद शाम होते ही आसमान में बादल छा रहे हैं जिससे उमस बढ़ रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है साथ ही 14–15 जून तक राजधानी में मानसून सक्रिय हो सकता है।
CG Weather Update: वहीं पिछले 24 घंटों में दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। जिस वजह से अब रायपुर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.2°C में दर्ज की गई तो वहीं जगदलपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.9°C रहा। जिसे देखते हुए आने वाले 2 से 3 दिनों में तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है ।

Facebook



