Charan Das Mahant On BJP Ghoshna Patra : भाजपा 15 साल में 2100 नहीं दे पाई तो 3100 क्या देगी, चरण दास महंत ने भाजपा के घोषणा पत्र को बताया जुमला
Charan Das Mahant On BJP Ghoshna Patra : भाजपा के घोषणा पत्र जारी करने के बाद विस अध्यक्ष चरण दास महंत का बयान सामने आया है।
Charan Das Mahant big statement
रायपुर : Charan Das Mahant On BJP Ghoshna Patra : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इस घोषणा पत्र कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए है। जानकारी के अनुसार “भाजपा ने बनाया, भाजपा ही सवारेगी” टैग लाइन भाजपा ने अपने घोषणा पत्र जारी की है और घोषणा पत्र का नाम ‘मोदी की गारंटी’ दिया है।
इस घोषणा पत्र में किसानों, युवाओं और महिलाओं से जुड़े बड़े ऐलान किए गए हैं। किसानों के कर्ज माफी का कांग्रेस कर चुकी है, इसके अलावा संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, गरीबों के लिए आवास, शिक्षा-स्वास्थ्य व युवाओं पर फोकस किया किया है। वहीं भाजपा के घोषणा पत्र जारी करने के तत्काल बाद ही कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा के घोषणा पत्र को जुमला बताया है।
चरण दास महंत ने साधा निशाना
Charan Das Mahant On BJP Ghoshna Patra : वहीं भाजपा के घोषणा पत्र जारी करने के बाद विस अध्यक्ष चरण दास महंत का बयान सामने आया है। भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर चरण दास महंत ने कहा कि, भाजपा 15 साल में 2100 नहीं दे पाए तो 3100 क्या देंगे । बाद में यह खुद कह देंगे कि जुमला बाजी थी। यह कोई सीरियस मामला नहीं होगा जुमला बाजी होगा। कांग्रेस ने भरोसा दिखाया है किए हुए वादे पूरे किए हैं। हमारा घोषणा पत्र आने दीजिए, देखना कौन कहां बैठता है। अभी हमारा घोषणा पत्र कहां आया है।
क्या बीजेपी इतने दिन तक डरी हुई थी आज 3 तारीख हो गई। 2 दिन बाद प्रचार बंद हो जाएगा। चुनाव हो गया तो उनके घोषणा पत्र का क्या काम। मुझे नहीं लगता कि मतदाताओं पर इसका फर्क पड़ेगा। मतदाता कांग्रेस पर भरोसा करेंगे। साफ-साफ दिख रहा है कि यह डरे हुए हैं सहमे हुए हैं, मुंह छुपा कर भागना चाहते हैं।

Facebook


