CG BJP Ghoshna Patra For Youth: दो साल के अंदर 1 लाख पदों पर सरकारी नौकरी, पंचायत स्तर पर 1.5 लाख युवाओं की भर्ती का ऐलान

CG BJP Ghoshna Patra For Youth: अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करते हुए 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का ऐलान किया हैं। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कई बड़े ऐलान किए हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ में 2 साल के अंदर एक लाख सरकारी पदों पर भरती का ऐलान किया गया है।

  •  
  • Publish Date - November 3, 2023 / 04:15 PM IST,
    Updated On - November 3, 2023 / 04:18 PM IST

CG BJP Ghoshna patra pdf: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। “भाजपा ने बनाया, भाजपा ही सवारेगी” टैग लाइन से भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है और घोषणापत्र का नाम ‘मोदी की गारंटी’ दिया है । विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किसानों, कर्मचारियों, युवाओं, महिलाओं के लिए बड़ी योजनाओं का ऐलान कर दिया है।

अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करते हुए 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का ऐलान किया हैं। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कई बड़े ऐलान किए हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ में 2 साल के अंदर एक लाख सरकारी पदों पर भरती का ऐलान किया गया है। उसके अलावा भूमिहीन मजदूरों को हर साल ₹10000 देने का ऐलान, बेटी के जन्म पर डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा, महतारी बंधन योजना के तहत हर साल ₹12000 रुपए विवाहित महिलाओं को देने का ऐलान, आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख से अधिक का स्वास्थ्य बीमा जैसे बड़े ऐलान किए गए हैं।

read more:  Bhupesh Baghel’s statement on BJP manifesto: ‘बीजेपी का घोषणा पत्र जुमला पत्र’ सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीटकर कही ये बात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र आज शुक्रवार को रायपुर में लॉन्च किया। तय कार्यक्रम के मुताबिक भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र लॉन्च करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहे। भाजपा ने अपनी घोषणा पत्र में धान खरीदी को लेकर की बड़ी घोषणाएं की है।

read more: जलापूर्ति योजना के उद्घाटन में देरी के विरोध में ‘आगरी सेना’ के कार्यकर्ताओं ने गडकरी को काले झंडे दिखाए

भाजपा के संकल्प पत्र में किस वर्ग के लिए क्या? यहां देखें

किसानों के लिए ऐलान

प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का ऐलान
3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धान खरीदी

भूमिहीनों /मजदूरों के लिए ऐलान

5500 रुपए मानक बोरा की दर से तेंदुपत्ता खरीदी
4500 रुपए तक मजदूरों को बोनस
भूमिहीन खेतीहर मजदूरों को हर साल 10000
18 लाख आवास के लिए धन राशि

महिलाओं के लिए ऐलान

महतारी वंदन योजना के तहत हर साल विवाहित महिलाओं को 12000 रुपए
रानी दुर्गावती योजना: बीपीएल ​बालिकाओं के जन्म पर 1.50 लाख
गरीब महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर

युवाओं के लिए

दो साल के अंदर 1 लाख पदों पर सरकारी नौकरी
पंचायत स्तर पर 1.5 लाख युवाओं की भर्ती
UPSC की तर्ज पर होगी CGPSC की परीक्षा
स्टेट कैपिटल रीजन: 6 लाख रोजगार के अवसर
उद्यम क्रांति योजना के तहत युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर बिना ब्याज का लोन

स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए

आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक का इलाज
छत्तीसगढ़ में 500 नए जन औषधि केंद्र खुलेंगे
हर संभाग में AIIMS की तर्ज पर CIMS खुलेगा
हर जिले में IIT की तर्ज पर CIT खुलेगा
कॉलेज छात्रों को मासिक ट्रेवल एलाउंस

बुजुर्गों के लिए

शक्ति पीठ योजना: चार धाम यात्रा की तर्ज पर 5 शक्ति पीठों के दर्शन
श्री रामलला के दर्शन के लिए भी प्रावधान

भ्रष्टाचार के खिलाफ

भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति, भ्रष्टाचार आयोग का गठन का ऐलान
CGPSC की परीक्षा घोटालों की जांच

CG BJP Ghoshna patra pdf

CG-2023 Manifesto Pamphlet – A4 (4Fold) Compress by Sanjay Bhushan on Scribd

bjp dhan ka kitna paisa degichhattisgarh,
BJP kitna bonus degichhattisgarh,
bjp quintal dhan ka bonus degichhattisgarh,
bjp quintal dhan kharidichhattisgarh,
bjp kitna quintal dhan karidegichhattisgarh,