India News Today 12 july Live Update
LIVE NOW

India News Today 12 july Live Update : दीपक बैज बनाये गए PCC के अध्यक्ष, हटाए गए मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हुआ बड़ा बदलाव..

Edited By :   Modified Date:  July 13, 2023 / 12:20 AM IST, Published Date : July 12, 2023/6:47 am IST

India News Today 12 july Live Update :  रायपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. (Deepak Baij new Chief of Chhattisgarh PCC) मोहन मरकाम कि जगह अब बस्तर सांसद दीपका बैज को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बना दिया गया है. इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है. (Deepak Baij new Chief of Chhattisgarh PCC)

India News Today 12 july Live Update :  भोपाल।मध्य प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटों में 2 दर्जन जिलों में बारिश दर्ज की गई है। विभाग ने 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, आज बारिश की एक्टिविटी ज्यादा रहेगी। मौसम विभाग की मानें तो नार्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है, जो उत्तरी मध्यप्रदेश से होकर पूर्व की ओर बढ़ रहा है। वहीं, ट्रफ लाइन एक्टिव है, जिसे फिर बारिश का दौर चल पड़ा है।

 

 

The liveblog has ended.
 
Flowers