ITBP Camp Firing in Raipur: ITBP कैंप में सिपाही ने SI को मारी गोली, सब-इंस्पेक्टर की मौके पर मौत, मचा हड़कंप
ITBP कैंप में सिपाही ने SI को मारी गोली...ITBP Camp Firing in Raipur: Constable shot SI in ITBP camp in Raipur, sub-inspector died
ITBP Camp Firing in Raipur | Image Source | IBC24
- रायपुर के ITBP कैंप में सिपाही ने SI को मारी गोली,
- मुड़पार स्थित ITBP कैंप में सिपाही ने SI को मारी गोली,
- SI की मौके पर मौत, कैम्प में मचा हड़कंप,
रायपुर: ITBP Camp Firing in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा क्षेत्र के मुड़पार स्थित ITBP कैंप में एक सिपाही ने सब-इंस्पेक्टर (SI) को गोली मार दी, जिससे SI की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने से कैंप में अफरा-तफरी मच गई और पूरा परिसर थम सा गया। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना खरोरा थाना इलाके के ITBP कैंप की है, जहां एक सिपाही ने SI को गोली मारी। यह गोलीबारी सोमवार सुबह हुई, जब दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। घटना के बाद, कैंप में तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मदद की कोशिश की, लेकिन SI की जान नहीं बचाई जा सकी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और इस गोलीबारी के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह घटना किसी व्यक्तिगत विवाद या मानसिक तनाव के कारण हो सकती है लेकिन पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है।

Facebook



