Patan congress candidate list 2023: पाटन में देखने मिलेगा कका और भतीजा की लड़ाई, किसका पलड़ा होगा भारी?

CM Bhupesh Baghel and Vijay Baghel face to face in Patan पाटन में देखने मिलेगा कका और भतीजा की लड़ाई, किसका पलड़ा होगा भारी?

Patan congress candidate list 2023: पाटन में देखने मिलेगा कका और भतीजा की लड़ाई, किसका पलड़ा होगा भारी?
Modified Date: October 15, 2023 / 11:03 am IST
Published Date: October 15, 2023 10:30 am IST

CG election candidate list 2023: रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जारी सूची में पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है। वहीं, अगर उम्मीदवारों के नाम को देखें तो पार्टी ने 6 विधायकों की टिकट काट दी है। बता दें कि इस बार पाटन क्षेत्र से कका और भतीजा आमने सामने होंगे। अब देखा जाएगा कि कका सीएम भूपेश बघेल और भतीजा विजय बघेल इन दोनों में से किसका पलड़ा भारी होगा।

 

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में