Kautilya academy raipur fraud: रायपुर में UPSC एस्पिरेंट्स के साथ बड़ा फ्रॉड.. फर्जी कौटिल्य एकेडमी का डायरेक्टर 21 लाख रुपये लेकर फरार, GE रोड में है सेंटर..
Kautilya UPSC coaching academy raipur fraud news राजधानी रायपुर के जीई रोड स्थित अनुपम गार्डन के सामने एक कोचिंग सेंटर खोला गया था। कौटिल्य अकादमी के नाम से खोले गए इस कोचिंग सेंटर में यूपीएससी और पीएससी की तैयारी कराई जा रही थी।
MPPSC Nyay Yatra in Indore | Photo Credit: IBC24 File
Kautilya UPSC coaching academy raipur fraud news: रायपुर। राजधानी रायपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जहां यूपीएससी और पीएसी की कोचिंग के नाम पर बड़ी ठगी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कौटिल्य अकादमी के डायरेक्टर और उनकी पत्नी 21 लाख रुपए लेकर के फरार हो गए हैं।
Kautilya UPSC coaching academy raipur fraud news: राजधानी रायपुर में बेरोजगार छात्र-छात्राओं के साथ एक बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है। बताया या जा रहा है कि राजधानी रायपुर के जीई रोड स्थित अनुपम गार्डन के सामने एक कोचिंग सेंटर खोला गया था। कौटिल्य अकादमी के नाम से खोले गए इस कोचिंग सेंटर में यूपीएससी और पीएससी की तैयारी कराई जा रही थी। लेकिन बताया जा रहा है कि कौटिल्य अकादमी के डायरेक्टर अपनी पत्नी के साथ छात्र-छात्राओं से करीब 21 लख रुपए लेकर के फरार हो गए हैं। इतना ही नहीं स्टाफ के सैलरी चेक भी बाउंस हो गए हैं। पति पत्नी के खिलाफ थाना सरस्वती नगर में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है और आरोपियों को तलाश में की बात कह रही है।
Kautilya UPSC coaching academy raipur fraud news: कौटिल्य अकादमी के डायरेक्टर पवन टांडेश्वर और उसकी पत्नी रूबी मजूमदार दोनों फरार हो गए हैं। यह कोचिंग सेंटर UPSC-CGPSC की तैयारी करवाने के लिए कौटिल्य एकेडमी के नाम पर शुरू किया था। जोकि जीई रोड पर अनुपम गार्डन के सामने शुरू किया था। राजधानी रायपुर का यह इलाका ऐसा है जहां ज्यादातर छात्राएं अपना भविष्य बनाने के लिए आते हैं। रायपुर के बड़े कॉलेज और स शैक्षिक संस्थान ज्यादातर इसी इलाके में स्थित है। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, साइंस कॉलेज और NIT जैसे बड़े संस्थान इसी जगह पर स्थित है। जाहिर है इसी बात का फायदा उठाकर ठगी करने वालों ने पहले से ही प्लान किया था।
▶️Raipur में UPSC-PSC की कोचिंग के नाम पर ठगी
▶️कौटिल्य एकेडमी के डायरेक्टर लाखों रुपये लेकर फरार#Raipur #Fraud #Chhattisgarh @RaipurPoliceCG pic.twitter.com/lVIjCyM8oT
— IBC24 News (@IBC24News) November 25, 2024

Facebook



