Kisan dhan bonus: तीसरे अनुपूरक बजट में किसानों के लिए 12000 करोड़ का प्रावधान, वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बताया कहां-कहां खर्च होगी राशि |

Kisan dhan bonus: तीसरे अनुपूरक बजट में किसानों के लिए 12000 करोड़ का प्रावधान, वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बताया कहां-कहां खर्च होगी राशि

Kisan dhan bonus: मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह लोकतंत्र की ताकत है कि छोटे से गांव से निकलकर आज मैं प्रदेश के सबसे बड़े पंचायत में सबसे बड़ी सदन में लोकतंत्र की इस मंदिर में पहुंचकर अपना पहला अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया और पारित हुआ ।

Edited By :   Modified Date:  February 6, 2024 / 07:49 PM IST, Published Date : February 6, 2024/7:45 pm IST

Kisan dhan bonus: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में जारी बजट सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया जो पारित हो गया । बजट पारित होने के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह लोकतंत्र की ताकत है कि छोटे से गांव से निकलकर आज मैं प्रदेश के सबसे बड़े पंचायत में सबसे बड़ी सदन में लोकतंत्र की इस मंदिर में पहुंचकर अपना पहला अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया और पारित हुआ ।

read more:  Harda Pataka Factory Blast Update: हरदा हादसे में घायलों की लिस्ट आई सामने, 38 से ज्यादा गंभीरो को किया गया रेफर

उन्होंने कहा कि इस अनुपूरक बजट का 2023 -24 के लिए होगा और इसका साइज 13487 करोड़ रुपए का है , साथ ही बजट प्रावधान की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें सबसे बड़ा काम है कृषक उन्नति योजना के लिए 12000 करोड़ का प्रावधान किया गया है । वहीं अन्य योजना के लिए राशि के प्रावधान को लेकर कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के लिए 195 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, आयुष्मान भारत, माता बहनों के विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए सखी सेंटर उसके लिए भी प्रावधान किया गया है।

read more: Rajnandgaon News: हरदा में हुए ब्लास्ट के बाद SDM सख्त, जिले में स्थित पटाखा फैक्ट्री में छापेमार कार्रवाई करते हुए दिए जांच के निर्देश

उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण 500 वर्षों बाद श्री रामलला की टेंट से निकालकर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई है । श्री राम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं तो छत्तीसगढ़ के लोगों को सभी चाहते हैं, अयोध्या धाम का दर्शन करें हमारे गारंटी के तहत भी यह वादा था संकल्प पत्र का वादा था। श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्या धाम योजना लॉन्च करेंगे । आज के तृतीय अनुपूरक में श्री रामलला दर्शन का प्रावधान पारित हो गया है। वहीं मोदी के गारंटी पत्र को लेकर कहा कि हम हमारी कमिटमेंट की ओर लगातार आगे बढ़ रहे हैं । मोदी की गारंटी की सरकार है यह सरकार लोगों के लिए पूर्णत: समर्पित है ।