Krishak Unnati Yojana: कृषक उन्नति योजना की शुरुआत आज से, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत
Krishak Unnati Yojana: कृषक उन्नति योजना की शुरुआत आज से, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत
Krishak Unnati Yojana
रायपुर।Krishak Unnati Yojana: 9 मार्च यानी आज से कृषक उन्नति योजना की शुरूआत होगी। जिसकी शुरूआत किसान महाकुंभ कार्यक्रम से होगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने लोकसभा चुनाव के पहले मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी का वादा करने वाली बीजेपी सरकार ने एक और गारंटी को पूरा किया है। जिसके तहत धान किसानों को प्रति एकड़ 19,257 रुपये की लागत सहायता दी जाएगी। सांईंस कॉलेज मैदान में होने वाले इस किसान सम्मेलन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे।
Krishak Unnati Yojana: इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 09 मार्च को प्रदेश स्तरीय किसान प्रशिक्षण सह-सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसे किसान महाकुंभ का नाम दिया गया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार इस किसान महासम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे। साथ ही पार्टी के कई वरिष्ण कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मंच से किसानों के खाते में अंतर की राशि भेजी जाएगी। इस कृषक उन्नति योजना के तहत धान का 3100 रुपए मूल्य देने की योजना बनाई गई है।

Facebook



