Kumhari Toll Plaza Information: बंद किया जाएगा कुम्हारी का टोल प्लाजा!.. अटल एक्सप्रेस वे किया जाएगा NHAI के हवाले!, पढ़ें सभी मांगे..

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि, कुम्हारी टोल प्लाजा वर्षों से संचालित है, अवधि पूर्ण हो जाने के बाद भी यह टोल प्लाजा अवैध रूप से संचालित हो रहा है।

Kumhari Toll Plaza Information: बंद किया जाएगा कुम्हारी का टोल प्लाजा!.. अटल एक्सप्रेस वे किया जाएगा NHAI के हवाले!, पढ़ें सभी मांगे..

Nitin gadkari and Brijmohan agrawal | Image Credit- Brijmohan Agrawal 'X' Handle

Modified Date: December 18, 2024 / 08:34 pm IST
Published Date: December 18, 2024 8:32 pm IST

रायपुर: सांसद बृजमोहन अग्रवाल संसद के सत्र में हिस्सा लेने इन दिनों दिल्ली में है। इस बीच उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट-मुलाकात की है। इस मुलाकात में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर के परिवहन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगे केंद्रीय मंत्री के सामने रखी है। (Kumhari toll plaza of Raipur will be closed?) इन्ही में से एक मांग रायपुर के सीमावर्ती कुम्हारी टोल प्लाज़ा को बंद किये जाने की भी है।

Read More: IAS Manoj kumar sahoo Posting: आईएएस मनोज कुमार साहू बने मुख्यमंत्री के स्पेशल सेक्रेटरी.. चुनाव आयोग में उप चुनाव आयुक्त के तौर पर थे तैनात, आदेश जारी..

पूरी हुई अवधि

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि, कुम्हारी टोल प्लाजा वर्षों से संचालित है, अवधि पूर्ण हो जाने के बाद भी यह टोल प्लाजा अवैध रूप से संचालित हो रहा है, जिससे स्थानीय जनता को भारी असुविधा और जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है, इस कारण क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने टोल प्लाजा को तत्काल बंद करने की मांग की।

 ⁠

इसके अतिरिक्त सांसद ने सड़क परिवहन के सामने रिंग रोड नं. 01 (एनएच-53) के सर्विस रोड को 5 मीटर से बढ़ाकर 11 मीटर करने, (Kumhari toll plaza of Raipur will be closed?) रायपुर रेलवे स्टेशन से नेशनल हाइवे 30 के जंक्शन तक बने एक्सप्रेस हाईवे को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंपने और एक्सप्रेस हाईवे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (शदाणी दरबार) के जंक्शन पर ग्रेड सेपरेटर का निर्माण कराये जाने की मांग शामिल है।

Read More: JCC and Congress merged: रेणू जोगी ने लिखा लेटर.. कांग्रेस परिवार में आना चाहते हैं वापस, कहा, ‘उम्मीद है मिलेगी पार्टी में जगह’..

बृजमोहन अग्रवाल ने इनके अतिरिक्त भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे में अभनपुर-राजिम-गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130C के क्रॉसिंग पॉइंट पर इंटरचेंज सुविधा का निर्माण कराये जानें और राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (कमल विहार चौक) के जंक्शन पर ग्रेड सेपरेटर का निर्माण कराने के मांग भी नितिन गडकरी के सामने रखी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown