PM Modi In Raipur: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार आते ही होगी शराबबंदी, पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान

PM Modi made a big announcement on prohibition छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार आते ही होगी शराबबंदी, पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान

PM Modi In Raipur: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार आते ही होगी शराबबंदी, पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान

Liquor ban will happen as soon as the BJP government comes in Chhattisgarh

Modified Date: July 7, 2023 / 12:49 pm IST
Published Date: July 7, 2023 12:49 pm IST

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रायपुर पहुंचने पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने हार्दिक स्वागत किया। वहीं सभा स्थल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री जी को स्मृति चिन्ह के रूप छत्तीसगढ़ के कारीगरों द्वारा तैयार अंगवस्त्र और मिलेट्स की टोकरी भेंट की। इस दौरान पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में कई योजनाओं का शिलान्यास किया है और करोड़ों रुपए की सौगात दी इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया।

Read More: PM Modi In Raipur: करप्शन कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा है, रायपुर में गरजे पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीगगढ़ महातारी, माता बम्लेश्वरी, दंतेश्वरी, महामाया, बाबा गुरु घांसी दास, के पावन धरा ले आप सब्बा दाई दीदी, भाई बहिनी संगी साथी मन ल मोर जय जोहार। आप सभी भारी बारिश के बीच मेरी सभा में आए हैं, इसके लिए आपका हृदय से अभिनंदन और आभार व्यक्त करता हूं। मुझे पता चला कि आज सुबह रैली में आ रहे छत्तीसगढ़ के तीन संतानों की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं। जिन लोगों का निधन हुआ है उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं, घायलों के इलाज में मदद की जा रही है और जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। कार्यक्रम के बाद सभी कार्यकर्ता मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

Read More: PM Modi in Raipur Chhattisgarh: ‘बदलबो-बदलबो…ये दारी कांग्रेस के सरकार ल बदलबो’ पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में किया चुनावी आगाज, दिया नया नारा

छत्तीसगढ़ के निर्माण में भाजपा का विशेष योगदान रहा है। छत्तीसगढ़ के लोगों को भाजपा ही जानती है। इस लिए आज दिल्ली से भाजपा सरकार पूरी ताकत लगा रही है। मैं कांग्रेस के एक वादे को जरूर याद दिलाना चाहूंगा। छत्तीसगढ़ की माताएं बहनें गौर से सुनें। कांग्रेस का एक वादा था कि राज्य में शराबबंदी की जाएगी। कहा ये भी था कि ग्राम सभा को शराबबंदी का अधिकार दिया जाएगा। पांच साल बितने को है, लेकिन शराबबंदी तो दूर छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ का शराब घोटला जरूर कर दिया।

Read More:  PM Modi In Raipur Live Update: छत्तीसगढ़ के विकास में पंजा बना दीवार, पीएम मोदी ने मंच से किया संबोधित 

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की माताओं के साथ धोख किया है। उन्होंने आगे कहा कि ये जो कमिशन के पैसे उगाए जाते थे वो कांग्रेस के खाते में जाते हैं। कहते हैं शराबबंदी की मारामारी में यहां ढाई—ढाई साल के मुख्यमंत्री वाला फार्मूला लागू नहीं हो पाया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में