Public holiday । Image Credit: IBC24 File
रायपुर: Local holiday declared for raipur, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नवा रायपुर अटल नगर एवं रायपुर शहर में स्थित समस्त सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं हेतु कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये गए हैं।
यह तीन स्थानीय अवकाश 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 30 सितंबर को महाअष्टमी एवं 21 अक्टूबर दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) के लिए घोषित किया गया है। यह स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय और उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा।
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API