Lok Sabha Chunav 2024: छत्तीसगढ़ में इतने चरण में हो सकता है चुनाव! कल से लागू हो जाएगी आचार संहिता, जानिए क्या है निर्वाचन आयोग की तैयारी
छत्तीसगढ़ में इतने चरण में होगा चुनाव! कल से लागू हो जाएगी आचार संहिता, जानिए क्या है निर्वाचन आयोग की तैयारी: Lok Sabha Chunav 2024 Kab Se Shuru Hai
Special Preparation of EC in UP
रायपुर: Lok Sabha Chunav 2024 Kab Se Shuru Hai निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पूरी तैयारी कर ली है और कल चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चुनाव की तारीखों का ऐलान कल दोपहर 3 बजे किया जाएगा। यानि कल से ही पूरे देश में आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। बता दें कि आज निर्वाचन आयोग की अहम बैठक हुई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। अब लोग ये पूछने लगे हैं कि लोकसभा चुनाव कितने चरणों में होगा?
Lok Sabha Chunav 2024 Kab Se Shuru Hai लोकसभा चुनाव 2019 के नोटिफिकेशन पर गौर करें तो पिछले बार देशभर में चुनाव सात चरणों में कराया गया था। इस लिहाज से ये माना जा रहा है कि इस बार भी 7 चरणों में ही चुनाव करया जा सकता है। वहीं, बात करें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तो दोनों राज्यों में पिछले बार तीन चरणों में चुनाव संपन्न कराया गया था। इन्हीं आंकड़ों को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि इस बार भी छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव कराया जा सकता है।
7 चरणों में हुआ था चुनाव
लोकसभा चुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हुए थे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और आखिरी दौर का मतदान 19 मई को हुआ था। 2019 में 11 अप्रैल , 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग की गई थी। चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित कि गए थे। (Kab honge 2024 loksabha chunav) पिछली बार भी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों के विधानसभा चुनाव के चुनाव हुए थे।
प्रचंड जीत के साथ बनी थी भाजपा की सरकार
पिछले चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को कुल 353 सीटें मिली थीं। बीजेपी ने उस चुनाव में 37.36 फीसदी वोट हासिल किए, जबकि एनडीए को 45 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने 52 सीटें जीतीं और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 92 सीटें जीतीं। अन्य दलों के खाते में 97 सीटें गईं थीं।

Facebook



