Lok Sabha Election 2024: कल से देशभर में लागू हो जाएगा आदर्श आचार संहिता.. कब मतदान, कब परिणाम इसका ऐलान कल..
kal se lagu hoga achar sanhita
नई दिल्ली: चुनाव आयोग की समीक्षा बैठक के बाद तय हो गया हैं कि कल चुनाव आयोग देशभर में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कल दोपहर 3 बजे करने जा रही हैं। (kal se lagu hoga achar sanhita) तारीखों पर फैसला लेने के लिए आज ही 40 मिनट तक चुनाव आयोग के अफसरों की बैठक हुई थी। कल प्रेस कांफ्रेंस करते हुए तारीखों का ऐलान किया जाएगा। इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी।
2019 के चुनावी चरण
कयास लगाए जा रहे हैं आगामी लोकसभा चुनाव भी 2019 की तरह ही सात चरणों में हो सकते हैं। सात चरण में हुए थे पिछले लोकसभा चुनाव2019 के लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हुए थे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और आखिरी दौर का मतदान 19 मई को हुआ था। 2019 में 11 अप्रैल , 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग की गई थी। चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित कि गए थे। (Kab honge 2024 loksabha chunav) पिछली बार भी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों के विधानसभा चुनाव के चुनाव हुए थे।
बीजेपी को मिला था प्रचंड बहुमत
पिछले चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को कुल 353 सीटें मिली थीं। बीजेपी ने उस चुनाव में 37.36 फीसदी वोट हासिल किए, जबकि एनडीए को 45 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने 52 सीटें जीतीं और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 92 सीटें जीतीं। अन्य दलों के खाते में 97 सीटें गईं थीं।
कल दोपहर 3 बजे होगा चुनाव तारीखों का ऐलान || LIVE#LokSabhaElection2024
https://t.co/maIvIvD1ua— IBC24 News (@IBC24News) March 15, 2024

Facebook



