Ganesh Chaturthi 2023: शहर-शहर गणेशोत्सव की धूम, आज घर-घर विराजेंगे गणपति बप्पा, जानें शुभ मुहूर्त…
Ganesh Chaturthi today गणेश चतुर्थी का त्योहार देशभर में आज से शुरू हो रहा है। गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाएगा।
Sankat Haran Ashtakam Ganesh Stotra
Ganesh Chaturthi today : रायपुर। गणेश चतुर्थी का त्योहार देशभर में आज से शुरू हो रहा है। गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाएगा। इस दौरान भगवान गणेश की पूर्जा अर्चना की जाती है। हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम के लिए भगवान गणेश को पहले पूजा जाता है। किसी भी मांगलिक कार्य को करने से पहले भगवान गणेश पूजा करना शुभ माना जाता है। आज गणेश चतुर्थी के दिन पूरे शहर में जगह जगह गणेशउत्सव की धूम मची हुई है। आज सुबह 11.01 बजे से दोपहर 1.28 बजे तक गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त है।
Ganesh Chaturthi today : आज के दिन देशभर में गणपति बप्पा के जगह-जगह पंडाल लगते हैं। गणेश जी की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। शुभ मुहूर्त में ही मूर्ति स्थापित करना चाहिए। मूर्ति स्थापना के लिए आपको लाल या पीला वस्त्र चाहिए, चौकी बप्पा की प्रतिमा रखने के लिए, बप्पा के लिए वस्त्र, घी का दीया, शमी का पत्ता, गंगाजल, पंतामृत, सुपारी, जनेऊ, मोदक, चंदन, अक्षत, धूप, फल, फूल और दूर्वा की जरूरत पड़ती है।

Facebook



