Mahadev Online Betting App: महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के आरोपियों को पकड़ने गई सायबर सेल की टीम को पुलिस ने बैठाया थाने में, हैरान कर देगी वजह

Mahadev Online Betting App: महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के आरोपियों को पकड़ने गई सायबर सेल की टीम को पुलिस ने बैठाया थाने में, हैरान कर देगी वजह

Mahadev Online Betting App: महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के आरोपियों को पकड़ने गई सायबर सेल की टीम को पुलिस ने बैठाया थाने में, हैरान कर देगी वजह

ED On Online Mahadev Satta App | Source : File Photo

Modified Date: June 29, 2024 / 01:39 pm IST
Published Date: June 29, 2024 1:05 pm IST

रायपुर।Mahadev Online Betting App:  महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग ऐप एक व्यापक सिंडिकेट है जो अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों की मदद करता है। यह कंपनी कथित तौर से क्रिकेट, टेनिस बैडमिंटन, पोकर और कार्ड गेम समेत कई लाइव गेम्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रदान कराती है। इसके जरिए लोग कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की चाह रखती है। इसे लेकर पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। यह एक ऐसा घोटाला है जिसे लेकर ED के द्वारा भी मामले की जांच कर रही है। वहीं महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप का पैनल पकड़ने भिलाई सायबर सेल की टीम तेलंगाना पहुंची, जहां पहुंचते ही ऐसा कुछ हुआ की हैदराबाद पुलिस ने भिलाई साइबर पुलिस को थाने में बैठा दिया।

Read More: Driving Licenses Facility: CM की विशेष पहल से मिली नई सुविधा से गलत पते के कारण वापस लौटे ड्राइविंग लाइसेंस मिलना हुआ आसान, इस दिन से लागू होगी सुविधा 

दरअसल, महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के पैनल पकड़ने भिलाई सायबर सेल की टीम तेलंगाना पंहुची थी। जहां पहुंचते ही भिलाई सायबर सेल के जवानों ने हैदराबाद के एक होटल में रेड मारा था। पकड़े जाने के डर से होटल में मौजूद एक आरोपी  चौथे माले से कूद गया, जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां आरोपी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 ⁠

Read More: Accident In Samruddhi Expressway : भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर, समृद्धि एक्सप्रेसवे पर आपस में टकराई दो कारें 

Mahadev Online Betting App: वहीं इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हैदराबाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए भिलाई सायबर की टीम के राजीव सिंह,राकेश चौधरी,भावेश पटेल समेत 4 पुलिसकर्मियों को हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया। बताया गया कि आरोपी ने भिलाई साइबर की टीम के डर से चौथे माले से छलांग लगाई थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

 

 

 


लेखक के बारे में