Mahadev Satta App : असीम दास और कांस्टेबल भीम सिंह यादव को 14 दिन की रिमांड, महादेव सट्टा एप में हवाला के मामले में सुनवाई जारी
महादेव सट्टा एप में करोड़ों का हवाला करने के आरोपी हैं। ईडी ने दोनों आरोपियों को अगस्त माह के आखिरी हफ्ते में गिरफ्तार किया था।
Mahadev Online Satta Matta Matka Rajdhani Knight Chart
Mahadev Satta App: रायपुर। महादेव सट्टा एप में हवाला के मामले में आरोपी सुनील दममानी और अनिल दम्मनी की जमानत याचिका पर सुनवाई जारी है। स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में सुनवाई चल रही है। महादेव सट्टा एप में करोड़ों का हवाला करने के आरोपी हैं। ईडी ने दोनों आरोपियों को अगस्त माह के आखिरी हफ्ते में गिरफ्तार किया था।
read more: बर्मन परिवार ने रेलिगेयर चेयरपर्सन के शेयर बेचने पर जांच की मांग की, रेलिगेयर का आरोपों से इनकार
इधर महादेव सट्टा एप मामले में असीम दास और कांस्टेबल भीम सिंह यादव को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। ये आरोपी 24 नवम्बर तक न्यायिक रिमांड पर रहेंगे। Ed ने रायपुर के होटल और भिलाई से 5 करोड़ रुपए से ज्यादा नगद रकम पकड़ी थी। असीम दास के कब्जे से नगद बरामद किया गया था। कांस्टेबल भीम सिंह पर महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्रकार और रवि उप्पल से मिलने का आरोप है। कांस्टेबल भीम सिंह ने 3 बार दुबई का दौरा किया है।

Facebook



