Mekahara Hospital News: संवरेगी मेकाहारा की तस्वीर, 325 करोड़ की लागत से बनेगा 7 मंजिला 700 बिस्तर का अस्पताल

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 04:58 PM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 04:58 PM IST

Mekahara Raipur Hospital News

रायपुर : राज्य की भूपेश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई बड़े फैसले लिए जा रहे है। (Mekahara Raipur Hospital News) वही नया निर्णय राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रायपुर के डॉ अम्बेडकर अस्पताल यानी मेकाहारा से जुड़ा हुआ है।

wife killed husband : बहू पर गंदी नजर रखता था ससुर, बहू की इज्जत बचाने सास ने मिटा दिया खुद का सुहाग

दरअसल राज्य की भूपेश सरकार ने अस्पताल की तस्वीर बदलें का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के फैसले के अनुसार मेकाहारा अस्पताल पर 325 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। इस तरह अस्पताल का इंफ्रस्ट्रेक्स्चरल डेवलपमेंट करते हुए सात मंजिलो वाला 700 बिस्तरों वाले अस्पताल के तौर अपर अपग्रेड किया जाएगा। इसका फायदा समूचे छत्तीसगढ़ की जनता को हासिल होगा जो बेहतर इलाज के लिए राजधानी का रुख करते है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें