wife killed husband : बहू पर गंदी नजर रखता था ससुर, बहू की इज्जत बचाने सास ने मिटा दिया खुद का सुहाग

wife killed husband: मृतक तेजेंद्र अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था। आरोपित पत्नी ने बताया कि उसकी पुत्रवधू की दो साल पहले शादी हुई थी और करीब एक साल से मेरा पति पुत्रवधू पर गलत निगाह रख रहा था।

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 03:58 PM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 03:58 PM IST

wife killed husband : बदायूं : यूपी के बदायु से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। यहां बिल्सी थाना क्षेत्र में बीते 14 अगस्त को तेजेंद्र नाम के 42 वर्षीय व्यक्ति की रात में घर के बाहर सोते समय फरसे से गला काटकर हत्या कर दी गई थी, पुलिस ने अब दो हफ्ते बाद मामले पर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक तेजेंद्र अपनी पुत्रवधू पर गलत निगाह रखा करता था, जिसको लेकर कई बार पति और पत्नी में विवाद भी हो चुका था, कई बार समझाने के बाद भी मृतक तेजेंद्र अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था। आरोपित पत्नी ने बताया कि उसकी पुत्रवधू की दो साल पहले शादी हुई थी और करीब एक साल से मेरा पति पुत्रवधू पर गलत निगाह रख रहा था।

दरअसल, यह पूरा मामला 14 अगस्त की रात करीब 3 बजे का है, जब बिल्सी थाना क्षेत्र के मोहल्ला नंबर 8 निवासी तेजेन्द्र अपने घर के बाहर गर्मी के कारण सो रहा था। रात में तेजेंद्र की किसी ने फरसे से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी, सोते समय हत्या की जानकारी जब इलाके में हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल तुरंत शुरू कर दी थी, जांच में जो बातें सामने आयी वह काफी हैरान करने वाली है।

दरअसल पुलिस जांच में मृतक तेजेन्द्र की पत्नी मिथिलेश का नाम सामने आया था, मिथिलेश से जब कड़ी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका पति तेजेंद्र आए दिन उसके साथ मारपीट किया करता और उसकी पुत्रवधू पर गलत निगाह रखता था। जिससे तंग आकर उसने घटना की रात को पहले फरसे में धार लगाई और सुबह लगभग 3 बजे के आसपास जब तेजेंद्र गहरी नींद में सो रहा था तो फरसे से कई वार कर उसकी हत्या कर दी।

read more: #IBC24Jansamvad Katni: मध्यप्रदेश में होगा बड़ा परिवर्तन, AAP का दावा ‘जनता शिवराज और कमलनाथ दोनों को नकारेगी’

read more:  KIT College के Professors और Staff को पिछले 14 महीने से वेतन नहीं ,नारेबाजी कर जताया विरोध.