सरकारी बंगले से सामान गायब होने के मामले ने पकड़ा तूल, पूर्व मंत्री शिव डहरिया बोले- माफी मांगे मंत्री श्याम बिहारी
Shiv Dahria on Minister Shyam Bihari: श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मैने जांच के आदेश दिए हैं, जो आरोपी है वसूली की जाए, कुर्की भी की जाए। बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय कृत्य किया गया है। बता दें कि पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कुछ समय पहले ही यह बंगला खाली किया है।
Shiv Dahria on Minister Shyam Bihari:
Shiv Dahria on Minister Shyam Bihari: रायपुर। राजधानी रायपुर में भी उत्तर प्रदेश जैसे सरकारी बंगले से सामान गायब होने जैसा कांड नजर आया है। कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सरकारी बंगले से सामान ले जाने का आरोप लगाया है। इस मामले पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने बयान पर माफी मांगे। मंत्री को आरोप लगाने से पहले PWD को पूछना था । SC वर्ग के नेता को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। मैं सरकारी बंगले से अपना व्यक्तिगत सामान लाया। मैं अपना टीवी और AC लाया हूं।
read more: Divya Murder Case Update: मिल गई दिव्या पाहुजा की लाश! शव ठिकाने लगाने में इस्तेमाल BMW कार बरामद
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी को आबंटित बंगले से लाखों रुपए का सामान गायब होने का मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात यह है कि एक मंत्री स्तर के सरकारी बंगले में इस तरह का नजारा देखने को मिला है जैसे कि बंगले में कोई लूट हुई है। दरअसल इस बंगले में गेट पर लाइट से लेकर अंदर किचन का सिंक तक हर सामान गायब था। सभी सामान को उखाड़ कर ले जाया गया था, ये देखते हुए वे हैरान रह गए। इस दौरान आईबीसी24 से बातचीत में उनहोंने बताया कि ”जो बंगला मुझे मिला है उसे देखकर लगा जैसे उसमें जमकर लूट खसोट हुई है, नल की टोंटी, कांच के दरवाजे, एसी, किचन का सिंक, टीवी सब कुछ उखाड़ लिया गया है। राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जबकि बंगला खाली करने के साथ सामान गायब हुआ है।
आपको बता दें कि प्रदेश में नई सरकार आने के बाद बीते दो दिन पूर्व ही सभी मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं को बंगले एलाट किए गए थे। अब जिसे ये सरकारी बंगले एलाट हुए हैं वे सभी मंत्री अपने बंगले की देख रेख में लग गए हैं और शिफ्ट होने की तैयारी में लग गए हैं। इसी बीच बीती शाम जब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उनको एलाट हुए बंगले का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां का नजारा देख कर हैरान रह गए।
read more: शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा सीट में भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह का निधन
श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मैने जांच के आदेश दिए हैं, जो आरोपी है वसूली की जाए, कुर्की भी की जाए। बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय कृत्य किया गया है। बता दें कि पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कुछ समय पहले ही यह बंगला खाली किया है।

Facebook



