MLA slapped bank employee

MLA ने जड़ा बैंक कर्मचारी को थप्पड़.. बीजेपी ने मांगा इस्तीफा, कांग्रेस ने बताया ‘दिवालियापन’

MLA ने जड़ा बैंक कर्मचारी को थप्पड़.. बीजेपी ने मांगा इस्तीफा, कांग्रेस ने बताया 'दिवालियापन'

Edited By :   Modified Date:  April 5, 2023 / 11:41 AM IST, Published Date : April 5, 2023/11:41 am IST

रायपुर। MLA slapped bank employee : कल रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह ने के बैंक कर्मचारी को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। बता दें इस वीडियो में वे एक शख्स से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस शख्स के साथ मारपीट कर रहे हैं वह सहकारी बैंक का कर्मचारी है। इस मामले को लेकर पीड़ित कर्मचारी ने अंबिकापुर संभागीय कार्यालय में की शिकायत की है।

Read More : रिलीज के 23 घंटे के भीतर सलमान के गाने ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, फैंस बोले – BHAI JAAN IS BACK 

इस मामले में बीजेपी ने गृहमंत्री से विधायक बृहस्पत सिंह से इस्तीफे की मांग की है। बैंक कर्मचारी को थप्पड़ मारने के मामले में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ये मामला दो व्यक्तियों के विवाद पर आधारित है। इसके साथ ही सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी का बृहस्पत सिंह से इस्तीफा मांगने को बीजेपी का दिवालियापन बताया है।

Read More : ‘भाजपा नेता हूं, जिंदगी बर्बाद कर दूंगा…’, मरीज की एंबुलेंस के आगे लगाई कार, मरीज की मौत, वीडियो वायरल

इस मामले में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि गृहमंत्री से इस्तीफा मांगना भाजपा के मानसिक दिवालियापन का हिस्सा है। आगे उन्होंने कहा कि घटना क्यों हुई उसके बारे में बृहस्पति सिंह से चर्चा के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। इसके आगे उन्होंने विधायक बृहस्पत सिंह के समर्थन में कहा कि वे जनता को तकलीफ में नहीं देख पाए इसलिए अक्रामक हो गए। जनप्रतिनिधि को अपने आचरण में शुद्धता बनाई रखनी चाहिए।

Read More : War 2 में हुई जूनियर एनटीआर की एंट्री, ऋतिक के साथ एक्शन करेंगे साउथ सुपरस्टार… 

MLA slapped bank employee : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विधायक भुगतान नहीं करने की बात से नाराज थे। पहले तो विधायक ने कर्मचारी को बाहर बुलाया, फिर कॉलर पकड़ कर उसे खींचा और फिर उसे थप्पड़ जड़ दिए। पीड़ित कर्मचारी का नाम राकेश कुमार पाल है, जो रामानुजगंज सहकारी बैंक में पदस्थ है। उन्होंने इस बात को लेकर अंबिकापुर संभागीय कार्यालय में की शिकायत की है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें