Namo Poshan
रायपुर।Namo Poshan: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को सामुदायिक भागीदार की बदौलत और अधिक पोषक बनाने की अभिनव पहल की गई है। वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अब स्कूलों में मध्यान भोजन से पहले स्कूलों में नाश्ता दिया जाएगा।
Namo Poshan: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि नमो पोषण मोदी की गारंटी में शामिल है। जिसके तहत आगामी शिक्षा सत्र में नमो पोषण की शुरुआत होगी। जिसमें स्कूलों में मध्यान भोजन से पहले नाश्ता मिलेगा। वहीं प्रथम चरण में प्राइमरी स्कूल के बच्चों को नमो पोषण मिलेगा।