Naxalism eradication policy approved

Bhupesh Cabinet Meeting Today: नक्सलवाद उन्मूलन नीति का हुआ अनुमोदन, भूपेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला…

Bhupesh Cabinet Meeting Today: नक्सलवाद उन्मूलन नीति का हुआ अनुमोदन : Naxalism eradication policy approved

Edited By :   Modified Date:  March 17, 2023 / 03:17 PM IST, Published Date : March 17, 2023/3:12 pm IST

रायपुर । सीएम बघेल की अध्यक्षता में आज विधानसभा परिसर में अहम बैठक हुई। जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार ने ढेर सारे ऐतिहासिक फैसले लिए। कैबिनेट की बैठक में नक्सलवाद उन्मूलन नीति का भी अनुमोदन किया गया है। सीएम बघेल की अगुवाई वाली बैठक में मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक और भू-राजस्व संहिता में संशोधन विधेयक का अनुमोदन किया गया।

यह भी पढ़े :  CG : भूपेश कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी, मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक का भी अनुमोदन

मंत्री शिवकुमार डहरिया ने बैठक में लिए गए फैसलों के बारें में बताते हुए कहा छग माल-सेवा कर संशोधन विधेयक और विधायकों के वेतन,भत्ते, पेंशन विधेयक का अनुमोदन किया गया है। साथ ही आकर्षी कश्यप को उप पुलिस अधीक्षक बनाया जाएगा। आपको बता दें कि आकर्षी कश्यप कामनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल विनर है।

यह भी पढ़े :  Chaitra Navratri Recipe: व्रत के दौरान बनाए साबूदाना का ये खास रेसिपी, मिलेगा लाजवाब स्वाद 

भूपेश कैबिनेट के अहम फैसले

  • छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक- 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
  • छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता-1959 में (संशोधन) विधेयक 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
  • छत्तीसगढ़ नगरीय क्षेत्रों के आवासहीन व्यक्ति को पट्टाधृति अधिकार विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
  • छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
  • छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति का अनुमोदन किया गया।
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ते एवं पेंशन (संशोधन) विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
  • छत्तीसगढ़ में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए करीब 2500 करोड़ रूपये की विश्व बैंक परियोजना- चाक के क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया तथा ऋण को अंतिम रूप से स्वीकृति प्रदान करने के लिए वित्त विभाग को अधिकृत किया गया है।
  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 बरमिंघम में सिल्वर मेडल प्राप्त कु. आकर्षी कश्यप, दुर्ग को उप पुलिस अधीक्षक (द्वितीय श्रेणी राजपत्रित) पद पर नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
  • पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी का नवीन पद अस्थाई रूप से एक वर्ष की अवधि के लिये निर्मित किये जाने का निर्णय लिया गया।

 
Flowers