NHM Employees Regularization: हड़ताली NHM कर्मियों के नियमितीकरण की मांग पर बड़ा फैसला.. सरकार उठाएगी ये कदम, काम पर लौटने की अपील भी

सीजीएमएससी ने मेसर्स एफ़ी पैरेंटेरल्स को ब्लैकलिस्टिंग के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की गुणवत्ताहीन दवाई सप्लाई करने वालों को हम ब्लैक लिस्ट करेंगे।

  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 02:05 PM IST,
    Updated On - September 6, 2025 / 02:05 PM IST

NHM Employees Regularization News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • NHM कर्मचारियों की हड़ताल पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता
  • नियमितीकरण पर छह सदस्यीय कमेटी करेगी विचार
  • गुणवत्ता हीन दवाओं पर सप्लायर को नोटिस जारी

NHM Employees Regularization News: रायपुर: छत्तीसगढ़ में अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हजारों नेशनल हेल्थ मिशन के तहत सेवारत कर्मचारियों की पिछले महीने से से हड़ताल जारी है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, एनएचएम की मांगों पर विचार करने के लिए छह सदस्यीय टीम बनेगी। इस टीम में जीएडी, वित्त और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे।

READ MORE: Police Recruitment Notification 2025: खुल गया सरकारी नौकरियों का पिटारा.. पुलिस के 8 हजार 500 पदों पर भर्तियां, इनमें सब-इंस्पेक्टर के ही 500 पद, युवा हो जाएँ तैयार

दूसरे राज्यों से जुटाएंगे जानकारी

उन्होंने कहा यह टीम निर्धारित समय में अपना अभिमत हमें देगी। उसके आधार पर फिर हम निर्णय लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एनएचएम कर्मियों की मांगों पर दूसरे राज्यों से भी जानकारी लेंगे कि, वहां किस तरह से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं स्वास्थ्य कर्मियों से अपील करता हूं कि अपने काम पर लौटे।

READ ALSO: Raigarh Fake Transfer Order: रायगढ़ से कोरबा का फर्जी ट्रांसफर आर्डर.. NHM के इस संविदा कर्मचारी का कांड जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान

गुणवत्ताहीन दवाई सप्लाई पर कारण बताओ नोटिस जारी

NHM Employees Regularization News: वहीं सीजीएमएससी ने मेसर्स एफ़ी पैरेंटेरल्स को ब्लैकलिस्टिंग के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की गुणवत्ताहीन दवाई सप्लाई करने वालों को हम ब्लैक लिस्ट करेंगे। सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधा अपनी जनता को देना चाहती है।

प्र1: NHM कर्मचारियों की प्रमुख मांगें क्या हैं?

मुख्य मांग नियमितीकरण, वेतनमान में सुधार और नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

प्र2: सरकार ने क्या कदम उठाया है?

सरकार ने 6 सदस्यीय समिति बनाई है जो मांगों पर रिपोर्ट देगी।

प्र3: दवाओं की गुणवत्ता पर क्या कार्रवाई हुई?

गुणवत्ताहीन दवा आपूर्ति पर सप्लायर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।