NHM Employees Regularization News || Image- IBC24 News File
NHM Employees Regularization News: रायपुर: छत्तीसगढ़ में अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हजारों नेशनल हेल्थ मिशन के तहत सेवारत कर्मचारियों की पिछले महीने से से हड़ताल जारी है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, एनएचएम की मांगों पर विचार करने के लिए छह सदस्यीय टीम बनेगी। इस टीम में जीएडी, वित्त और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे।
उन्होंने कहा यह टीम निर्धारित समय में अपना अभिमत हमें देगी। उसके आधार पर फिर हम निर्णय लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एनएचएम कर्मियों की मांगों पर दूसरे राज्यों से भी जानकारी लेंगे कि, वहां किस तरह से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं स्वास्थ्य कर्मियों से अपील करता हूं कि अपने काम पर लौटे।
NHM Employees Regularization News: वहीं सीजीएमएससी ने मेसर्स एफ़ी पैरेंटेरल्स को ब्लैकलिस्टिंग के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की गुणवत्ताहीन दवाई सप्लाई करने वालों को हम ब्लैक लिस्ट करेंगे। सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधा अपनी जनता को देना चाहती है।