NHM Protest Update: हड़ताली NHM कर्मचारियों को लेकर सरकार का बड़ा फरमान, अनुपस्थित लोगों को नहीं मिलेगा वेतन

NHM worker Protest Update: दरअसल, सरकार ने "कार्य नहीं तो वेतन नहीं का सिद्धांत" लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि अनुपस्थित NHM कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलेगा। साथ ही उपस्थिति ना दिए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।

NHM Protest Update: हड़ताली NHM कर्मचारियों को लेकर सरकार का बड़ा फरमान, अनुपस्थित लोगों को नहीं मिलेगा वेतन
Modified Date: August 29, 2025 / 11:49 pm IST
Published Date: August 29, 2025 11:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं कर्मचारी 
  • हजारों कर्मचारी पंफलेट बांटते हुए रायपुर पहुंचे
  • "कार्य नहीं तो वेतन नहीं का सिद्धांत" लागू

रायपुर: NHM Protest Update, बीते कई दिनों से हड़ताल पर बैठे NHM कर्मचारियों को लेकर सरकार ने बड़ा आदेश जारी कर दिया है। जिसे सुनकर आज इन कर्मचारियों की रात की नींद गायब हो जागएी। दरअसल, सरकार ने “कार्य नहीं तो वेतन नहीं का सिद्धांत” लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि अनुपस्थित NHM कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलेगा। साथ ही उपस्थिति ना दिए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।

10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं कर्मचारी

बता दें कि 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशभर के नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल हैं। आज उनका प्रदर्शन अनोखे अंदाज में हुआ। उन्होंने लापता गारंटी को ढूंढने पंफलेट बांटे। दरअसल, 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कई वादे एनएचएम कर्मचारियों से जुड़े किए थे, लेकिन वो वादे पूरे हुए नहीं। चूंकि इसे मोदी की गारंटी कहा गया था, लिहाजा इन कर्मचारियों ने लापता गारंटी की खोज में लोगों को पंफलेट बाटे।

हजारों कर्मचारी पंफलेट बांटते हुए रायपुर पहुंचे

NHM Protest Update, रायपुर और दुर्ग संभाग के हजारों कर्मचारी ये पंफलेट बांटते हुए रायपुर पहुंचे। फिर तूता धरना स्थल से मंत्रालय का घेराव करने आगे बढ़े, हालांकि पुलिस ने आगे उन्हें रोक लिया, लेकिन बैरिकेटिंग पर उन्होंने जम कर पुलिस के साथ जोर अजमाइश की। कर्मचारियों ने अब ऐलान किया है कि 10 मांगों की जगह अब सिर्फ एक मांग है- संविलियन। जब तक मांग पूरी नहीं होगी, वो काम पर नहीं लौटेंगे।

 ⁠

NHM worker Protest Update, बहरहाल अब यह लड़ाई और तेज होने की संभावना है सरकार ने अनुशासन का डंडा चला दिया है, वहीं कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर मैदान में डटे हुए हैं। देखना होगा कि यह बात आगे कहां तक जाती है।

read more: Janhvi Kapoor: ‘ये मेरे पति हैं…’ जान्हवी कपूर ने बताई ओरी संग शादी की बात, हैरान रह गए सिद्धार्थ मल्होत्रा! जानें मामला 

read more:  Raipur Rape News: रायपुर में पास्टर ने किया महिला से रेप, राजधानी के इन इलाकों में करता था धार्मिक सभा, गिरफ्तार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com