Bastar me bhi Jai Shri Ram : ‘लाल सलाम नहीं…बस्तर में गूंजेगा जय श्री राम’ नक्सल घटनाओं को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने सदन में कही ये बात
Bastar me bhi Jai Shri Ram : 'लाल सलाम नहीं...बस्तर में गूंजेगा जय श्री राम' नक्सल घटनाओं को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने सदन में कही ये बात
रायपुर: Bastar me bhi Jai Shri Ram विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है और चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला। सदन में प्रश्नकाल के दौराान जहां एक ओर महादेव सट्टा ऐप का मामला गूंजा तो दूसरी ओर ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से डौंडी लोहारा विधायक द्वारकाधीश अनिला भेड़िया ने नक्सली घटनाओं का मुद्दा उठाया।
Bastar me bhi Jai Shri Ram अनिला भेड़िया ने गृह मंत्री विजय शर्मा से पूछा कि पिछले दो महीना में नक्सली घटनाएं क्यों बढ़ रही है? इस दौरान कितनी घटनाएं हुई है? कितने जवान शहीद हुए हैं? कितने घायल हुए हैं? अनिला भेड़िया के सवाल का जवाब देते हुए विजय शर्मा ने कहा कि कुछ दिनों में बस्तर से लाल सलाम नहीं, जय श्रीराम गूंजेगा।
इससे पहले विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बता कि दो माह में 19 घटनाएं घटी हैं, जिसमें चार जवान शहीद हुए हैं। चार सिविलियन मारे गए हैं। उन्होंने यह कहा कि नक्सली घटनाएं क्यों बढ़ रही है इसे समझना होगा। इस 2 महीने में हमने बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में 27 मोबाइल टावर लगाए, 35 किलोमीटर की सड़क बनाई है, 10 नए कैंप शुरू किए गए हैं, नाइट लैंडिंग की व्यवस्था की गई है।
गृह मंत्री विजय शर्मा के जवाब से अनिला भेड़िया संतुष्ट नहीं नजर आईं और इसके बाद उन्होंने कहा कि आपका इंटेलिजेंस फेल है इसकी घटनाएं बढ़ रही है। इससे पहले उन्होेने महादेव ऐप के मामले को लेकर सदन में जवाब दिया।

Facebook



