Election Commission Press Conference of Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, CEO ने दी कई अहम जानकारी

Election Commission Press Conference of Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  •  
  • Publish Date - February 8, 2024 / 01:04 PM IST,
    Updated On - February 8, 2024 / 01:04 PM IST

रायपुर: ECI Press Conference of Lok Sabha Election 2024 आगामी दिनों में पूरे देश में लोकसभा चुनाव होना है जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने लगभग पूरी तैयारी कर ली है। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों ने भी मैदान में उतरकर जनता के बीच पैठ बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इन सब के बीच आज छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की सीईओ रीना बाबा साहेब कंगाले ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम जानकारी दी।

Read More: Free Electricity: प्रदेश के 5 लाख परिवारों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Election Commission Press Conference of Lok Sabha Election 2024 सीईओ रीना बाबा साहेब कंगाले ने मीडिया को सबोधित करते हुए बताया कि मतदाता सूची का आज अंतिम प्रकाशन किया गया। इस बार लोकसभा चुनाव में 2.05 करोड़ से ज्यादा मतदाता हिस्सा लेंगे। मतदान के लिए 11 लोकसभा सीट में 24,109 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कुल मतदाताओं की जानकारी देते हुए बताया कि 20,513, 253 लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Read More: kawardha Bulldozer Action: भूपेश बघेल ने बनवाई थी ईदगाह की बाउंड्रीवाल, अब भाजपा शासन ने अवैध बताकर चला दिया बुलडोजर

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव में 10180405 पुरुष पर 10332115 महिला मतदाता हैं। जबकि पिछले विस चुनाव से 1.20 लाख मतदाता ज्यादा हुए। कुल मतदाताओं में से 577184 नए मतदाता पहली बार वोट करेंगे। वहीं, लोकसभा चुनाव में 80 साल से अधिक उम्र के वोटर 203226 अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Read More: CG Budget Session Live: गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा.. ‘मैं भी मोर्चा से, जो आग उनके दिल में है वही आग मेरे दिल में भी’.. नहीं लगेगा घंटे भर का वक़्त..

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp