NPA Health Officers Chhattisgarh: भत्ता लेकर भी किया निजी प्रैक्टिस तो नपेंगे सरकारी डॉक्टर.. CGDME ने जारी की NPA लेने वाले चिकित्सा अधिकारियों की लिस्ट, आप भी देखें
NPA Health Officers Chhattisgarh Full List PDF यदि एनपीए लेने वाले चिकित्सक निजी प्रैक्टिस करते पाए गए तो उनपर विभाग की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
NPA Health Officers Chhattisgarh Full List PDF
NPA Health Officers Chhattisgarh Full List PDF: रायपुर: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए एनपीए का लाभ वाले चिकित्सा अधिकारियों की पूरी सूची जारी की है। इसके अलावा यह लिस्ट सीजीडीएमए (CGDME) के वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। ऐसे में यदि एनपीए लेने वाले चिकित्सक निजी प्रैक्टिस करते पाए गए तो उनपर विभाग की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
What is non practice allowance?
NPA Health Officers Chhattisgarh Full List PDF: बता दें कि, ऐसे डॉक्टर्स, चिकित्सा अधिकारी या चिकित्सा शिक्षक जो निजी प्रैक्टिस नही करते हैं उन्हें शासन द्वारा वेतन के अतिरिक्त नॉन प्रैक्टिसिंग एलाउंस यानी एनपीए भी मुहैय्या कराया जाता है। इस विशेष भत्ते का लाभ लेने के बाद वह निजी प्रैक्टिस नहीं कर सकते। बहरहाल देखें पूरी लिस्ट..
All Collegs Npa Ki Jankari 1247207 by satya sahu on Scribd

Facebook



