झीरम घाटी कांड की बरसी पर नक्सलियों को निर्दोष बता रहे PCC चीफ! BJP ने पूछे कांग्रेस से ये सवाल

BJP on anniversary of Jheeram Valley incident: शिवरतन शर्मा ने कहा कि 11 वर्ष पूर्व झीरम घटना में कांग्रेस के कई नेताओं की जान गई थी। कांग्रेस के पीसीसी चीफ दीपक बैज जिस तिथि पर प्रदेश के बड़े नेताओं के मृत्यु हुई उसी दिन वे नक्सलियों का समर्थन कर रहे हैं।

झीरम घाटी कांड की बरसी पर नक्सलियों को निर्दोष बता रहे PCC चीफ! BJP ने पूछे कांग्रेस से ये सवाल

shivratan sharma pc

Modified Date: May 25, 2024 / 07:30 pm IST
Published Date: May 25, 2024 7:25 pm IST

BJP on anniversary of Jheeram Valley incident: रायपुर। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने आज रायपुर के एकात्म परिसर में पत्रकारों को संबोधित कर कांग्रेस पर कई आरोप लगाए। शिवरतन शर्मा ने कहा कि 11 वर्ष पूर्व झीरम घटना में कांग्रेस के कई नेताओं की जान गई थी। कांग्रेस के पीसीसी चीफ दीपक बैज जिस तिथि पर प्रदेश के बड़े नेताओं के मृत्यु हुई उसी दिन वे नक्सलियों का समर्थन कर रहे हैं।

शर्मा ने कहा कि नक्सलियों को दीपक बैज निर्दोष बता रहे हैं। बीजेपी की सरकार नक्सलवाद मुक्त प्रदेश चाहती है बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं, कांग्रेस के नेता कहते हैं वो नक्सली नहीं थे। कांग्रेस मुठभेड़ को फर्जी बता रही है। कांग्रेस सुरक्षाबलों के मनोबल को कमजोर करने का काम कर रही है। नक्सलवाद पर कांग्रेस की सोच स्पष्ट नहीं है। जब पूरा देश समर्थन में खड़ा होता है तब प्रमाण मांगने के लिए कांग्रेसी ही सामने आते हैं।

read more:  Crime News : ‘मां के बाहर जाते ही पिता ने उठाया फायदा’..! कमरे में लेजाकर बेटियों के साथ किया ये गंदा काम, पिछले चार साल से मिटा रहा था हवस 

 ⁠

शिवरतन शर्मा ने पीसीसी चीफ बैज से सवाल भी पूछा है, उन्होने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में कितने सुरक्षा बल, कितने निर्दोष मारे गए। कांग्रेस को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए कि वे नक्सलवाद मुक्त छत्तीसगढ़ देखना चाहते हैं या नक्सलियों का समर्थन करना चाहते हैं। राजनीति के लिए और भी विषय हैं, नक्सल मुद्दे पर राजनीति करना ठीक नहीं है। जनता से जुड़े मुद्दे राजनीति से ऊपर होने चाहिए। लेकिन पीसीसी चीफ बैज नक्सलियों का समर्थन कर रहे हैं और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में नक्सलियों को ग्रामीण बता रहे हैं।

read more: रविवार को एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर बन रहा बेहद शुभ संयोग, इन राशियों की किस्मत में होगा बड़ा बदलाव 

बता दें कि झीरम घटना की 11 वीं बरसी के मौके पर शनिवार को पूर्व मंत्री कवासी लखमा एवं कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने झीरम घटना स्थल पंहुच कर शहीद हुए नेताओं और पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि नक्सलियों ने 25 मई वर्ष 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान बस्तर की झीरम घाटी में हमला किया था। इस हमले में कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा, नंदकुमार पटेल, विद्या चरण शुक्ल, उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा समेत 33 लोगों शहीद हो गए थे। 11 वीं बरसी के दौरान शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने घटना स्थल पंहुचकर शहीद नेताओं को याद कर श्रद्धांजलि दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com