OP Choudhary Exclusive: ‘प्रदेश का विजनरी डॉक्यूमेंट होगा बजट, यह सिर्फ आय-व्यय का दस्तावेज नहीं’.. सुनिए ओपी चौधरी को IBC24 पर एक्सक्लूसिव

OP Choudhary Exclusive: ‘प्रदेश का विजनरी डॉक्यूमेंट होगा बजट, यह सिर्फ आय-व्यय का दस्तावेज नहीं’.. सुनिए ओपी चौधरी को IBC24 पर एक्सक्लूसिव

OP Chaudhary Interview Exclusive


Reported By: Star Jain,
Modified Date: February 9, 2024 / 10:35 am IST
Published Date: February 9, 2024 9:31 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला हैं। 18 सालों बाद यह पहला मौका होगा जब प्रदेश का बजट सदन में सीएम नहीं बल्कि वित्तमंत्री पेश करेंगे। प्रदेश की बदली हुई सरकार का यह पहला पूर्ण बजट होगा। कुछ महीनों बाद देश में आम चुनाव भी हैं लिहाजा सरकार के लिए यह बड़ा अवसर माना जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ के इस बजट में सरकार का पूरा फोकस की मोदी की गारंटी पर रहेगी। हालांकि सरकार अपने तीन घोषणाओं को अमल में ला चुकी हैं। इनमें दो वर्ष का बकाया बोनस, 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी और महतारी वंदन योजना शामिल है। आर्थिक मामलों के जानकारों की माने तो बजट का आकार 1.20 से 1.40 लाख करोड़ तक हो सकता हैं।

Electricity In Sukma: सीएम साय की पहल से रौशन हुआ बस्तर का ये दूरस्थ इलाका.. लालटेन के साथ जीने को मजबूर थे गाँव के लोग

बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आईबीसी24 से एक्सक्लूसिव बातचीत की हैं। उन्होंने कहा कि आज का बजट निश्चित ही ऐतिहासिक होगा। उनका मानना हैं कि बजट सिर्फ आय-व्यव का लेखा नहीं होता। बल्कि यह देश और प्रदेश के विजन को सामने रखने का मौका होता हैं। इस तरह वह आज के बजट को प्रदेश के लिए विजनरी डॉक्यूमेंट के तौर पर देखते हैं। ओपी चौधरी ने कहा कि बजट गारंटियों का बजट होगा। उनका पूरा फोकस मोदी की गारंटी पर रहेगा। जहाँ तक राहत की बात हैं तो हर वर्ग को इस बजट में राहत का प्रयास होगा।

 ⁠


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown