OP Choudhary Latest News: मंत्री ओपी चौधरी का नया सहयोगी.. इस डिप्टी कलेक्टर को नियुक्त किया अपना स्पेशल असिस्टेंट
OP Choudhary OSD Names
रायपुर: एक तरफ जहाँ विधानसभा में बजट सत्र जारी हैं तो वही इसी बीच प्रदेश के वित्तमंत्री नोपि चौधरी ने राज्य प्रशासनिक सेवा के एक अफसर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। एफएम ओपी चौधरी ने राप्रसे अफसर (डिप्टी कलेक्टर) आशीष कुमार टिकरिहा को अपना विशेष सहायक नियुक्त किया हैं। इस बारें में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से विधिवत आदेश जारी कर दिया गया हैं।
बता दें कि 2013 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर आशीष टिकरिहा फ़िलहाल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के तौर पर तैनात हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि आशीष टिकरिहा को वित्त, वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण योजना, आर्थिक सांख्यिकी की निजी स्थापना में कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से विशेष सहायक के पद पर पदस्थ करता है। देखें आदेश

Facebook



