Papon Concert Raipur : बीच शो पापोन ने हटाई सिक्योरिटी, राजधानी में बॉलीवुड सिंगर ने जीता सबका दिल, यादगार बन गई ‘मनार 5.0, देखें खास झलक
यंग इंडिया रायपुर चैप्टर के फंडरेज़र इवेंट मनार 5.0 में बॉलीवुड सिंगर पापोन का लाइव कंसर्ट संगीत प्रेमियों के लिए यादगार बन गया। ओमाया गार्डन में आयोजित इस हाउसफुल शो में उनके सुपरहिट गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया
Papon Concert Raipur / Image Source: IBC24/FILE
- यंग इंडिया रायपुर द्वारा आयोजित फंडरेज़र इवेंट मनार 5.0 में पापोन का शानदार लाइव कंसर्ट।
- ओमाया गार्डन में हाउसफुल शो, सुपरहिट गीतों पर दर्शक झूमते नजर आए।
- संगीत के साथ समाजसेवा का संदेश, युवाओं को सकारात्मक मंच देने का प्रयास।
रायपुर : यंग इंडिया रायपुर चैप्टर द्वारा आयोजित फंडरेज़र इवेंट मनार 5.0 के तहत शनिवार शाम रायपुर के ओमाया गार्डन में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर पापोन का लाइव कंसर्ट संगीत प्रेमियों के लिए यादगार बन गया। Papon Live in Raipur हाउसफुल रहे इस शो में जैसे ही पापोन ने मंच पर कदम रखा, तालियों और सीटियों की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा।रंगीन लाइट्स, शानदार साउंड सिस्टम और भव्य रूप से सजे स्टेज ने कंसर्ट के माहौल को और भी खास बना दिया।

पापोन ने अपने सूफी टच वाले लोकप्रिय गीत ‘जिएं क्यों…’ से कंसर्ट की शुरुआत की। इसके बाद ‘क्यों’, ‘मोह मोह के धागे’, ‘बुल्ला की जाना’ और ‘ये हौसला…’ जैसे सुपरहिट गीतों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।Papon Concert Raipur मोबाइल की फ्लैशलाइट्स से पूरा ओमाया गार्डन जगमगा उठा। इमोशनल गीतों की प्रस्तुति में ‘कौन मेरा…’ और ‘हमारी अधूरी कहानी…’ ने श्रोताओं को भावनाओं के सागर में डुबो दिया। Young Indians Raipur करीब दो घंटे चले इस लाइव कंसर्ट में हर आयु वर्ग के लोगों की भारी मौजूदगी रही। पापोन ने बीच-बीच में रायपुर के दर्शकों से संवाद करते हुए अपने किस्से भी साझा किए, जिससे माहौल और भी जीवंत हो गया।

खास मौके पर ‘हाय रब्बा…’ गाते हुए पापोन ने सिक्योरिटी हटाकर दर्शकों से सीधा जुड़ाव बनाया। रायपुर के सुहावने मौसम को समर्पित करते हुए उन्होंने ‘तुम्हारे शहर का शाम सुहाना लगे…’ गाकर समां बांध दिया। Omaya Garden Raipur, मोहब्बत के जज़्बातों को बयां करते हुए ‘कौन मेरा, मेरा क्या तू लागे…’ और कॉलेज के दिनों की यादों को ताजा करता ‘पहला नशा, पहला खुमार…’ गीत खास आकर्षण रहा।

इस अवसर पर यंग इंडिया रायपुर चेयर पंकज सोमानी ने कहा कि इस तरह के फंडरेज़र इवेंट्स का उद्देश्य समाजसेवा के साथ-साथ युवाओं को सकारात्मक मंच देना है। Bollywood Singers Live in Chhattisgarh वहीं को-चेयर कविता पासारी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए टीम और शहरवासियों का आभार जताया। यंग इंडिया द्वारा आयोजित यह फंडरेज़र कंसर्ट सामाजिक उद्देश्य के साथ-साथ संगीत प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

इन्हे भी पढ़ें:-
- Gold Price Today: सोने की कीमतों में भूचाल! एक हफ्ते में 3320 रुपये बढ़े दाम, अब 10 ग्राम कितने का बिक रहा? यहां देखें लेटेस्ट रेट
- Ambikapur Food Poisoning News: ताता पानी महोत्सव की ये चीज़ खाने से एक साथ कई लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, मचा हड़कंप, 1000 से ज्यादा लोग थे शामिल
- cg weather update today: राजधानी समेत 10 से ज्यादा जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर का अलर्ट जारी

Facebook


