PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा हमला, कहा- शिक्षामंत्री के बिना चल रही सरकार और भगवान भरोसे शिक्षा विभाग’

PCC chief Deepak Baij on guru purnima festival: इसके तहत स्कूल कॉलेज में विविध आयोजन होंगे, गुरुजनों और शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा । गुरु पूर्णिमा के महत्व एवं पारंपरिक गुरु शिष्य संस्कृति पर व्याख्यान का भी आयोजन किया जाएगा ।

PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा हमला, कहा- शिक्षामंत्री के बिना चल रही सरकार और भगवान भरोसे शिक्षा विभाग’

Deepak Baij on Devendra Yadav Arrested

Modified Date: July 21, 2024 / 04:58 pm IST
Published Date: July 21, 2024 4:57 pm IST

रायपुर। PCC chief Deepak Baij on guru purnima festival, प्रदेश सरकार सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में सोमवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर उत्सव मनाने जा रही है । इसको लेकर भी सियासत शुरू हो गई है । इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि सरकार बिना शिक्षा मंत्री के चल रही है पूरा शिक्षा विभाग भगवान भरोसे चल रहा है ।

बता दें कि विष्णुदेव साय सरकार ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश के सभी शासकीय और आशकीय स्कूलों में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत स्कूल कॉलेज में विविध आयोजन होंगे, गुरुजनों और शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा । गुरु पूर्णिमा के महत्व एवं पारंपरिक गुरु शिष्य संस्कृति पर व्याख्यान का भी आयोजन किया जाएगा ।

read more: महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख ने पार्टी सम्मेलन में कहा, हमने सीटें खोई हैं, लोगों का समर्थन नहीं

 ⁠

इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु को भगवान के माना गया है । हमारी सरकार ने गुरु पूर्णिमा को एक उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है । इसके तहत सभी शासकीय स्कूलों और कॉलेज में कई कार्यक्रम में रखे गए हैं ताकि आज के बच्चे इस दिन के महत्व को समझें।

वहीं PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि गुरु पूर्णिमा छत्तीसगढ़ नहीं पूरे देश में मनाया जाता है । सरकार के पास कोई शिक्षा मंत्री नहीं है , छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है । स्कूल की दीवार और छतों से पानी टपक रहा है ।बच्चों को मिड डे भोजन नहीं मिल पा रहा है । छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गया है । सरकार को इस पर भी ध्यान देना चाहिए । बहरहाल गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्कूल कॉलेज में हो रहे उत्सव का छात्रों पर कितना असर होगा यह तो वक्त बताएगा लेकिन इसको लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत जरूर गरम हो गई है।

read more: Sawan Somwar 2024: सावन का पहला सोमवार कल, पहली बार रखने जा रहे हैं व्रत तो रखें इन बातों का ध्यान, भूलकर भी न खाएं ये चीजें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com