PCC in-charge Kumari Selja on Raipur tour

PCC प्रभारी कुमारी शैलजा रायपुर दौरे पर, निगम-मंडल,बोर्ड के अध्यक्षों की लेंगी बैठक …

PCC in-charge Kumari Selja on Raipur tour, will hold a meeting of the presidents of the corporation, board ...

Edited By: , April 2, 2023 / 08:14 AM IST

रायपुर । आज PCC प्रभारी कुमारी शैलजा रायपुर दौरे पर रहेंगी। कुमारी शैलजा आज राजीव भवन में दोपहर 12 बजे बैठक लेंगी । बैठक में निगम-मंडल,बोर्ड के अध्यक्ष प्रमुख रुप से शामिल होंगे। कुमारी शैलजा ने इनसे ढेर सारे मुद्दो पर बातचीत करेंगी। रायपुर में बैठक लेने के बाद कुमारी शैलजा बिलासपुर के मशाल रैली में भी शिरकत करेंगी।

यह भी पढ़े  :  छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आज भी बारिश के आसार, बेवजह घर से ना निकले