Raipur News: पुलिस की मिली बड़ी सफलता, 27 किलो चांदी के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार, न्यायालय और जीएसटी विभाग को दी गई सूचना
Raipur News: पुलिस की मिली बड़ी सफलता, 27 किलो चांदी के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार, न्यायालय और जीएसटी विभाग को दी गई सूचना
Father And Son Arrested
तहसीन जैदी, रायपुर:
Father And Son Arrested : विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही रायपुर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में आमापारा चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान 01 टवेरा वाहन में सवार मध्य प्रदेश बालाघाट जिले के पिता पुत्र के पास से बैग में 27 किलो चांदी के जेवर बरामद किए गए। इन जेवरों की कुल कीमत 14 लाख बताई जा रही है। पुलिस का दावा है कि पिता पुत्र इन जेवरों को खपाने के इरादे से रायपुर आए थे, लेकिन चेकिंग में फंसकर पकड़े गए।
न्यायालय एवं जीएसटी विभाग को दी गई सूचना
Father And Son Arrested : पुलिस के मुताबिक चांदी के जेवरों के साथ मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के पवनी निवासी विवेक कुमार सोनी और उसके बेटे करण सोनी पकड़े गए हैं। पिता पुत्र से पुलिस टीम ने चांदी के जेवरात के संबंध में पूछताछ करने के साथ वह दस्तावेज की मांग की तो पेश नहीं कर पाए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ जेवरों को जब्त कर न्यायालय एवं जीएसटी विभाग को सूचना दे दी है और टवेरा वाहन क्रमांक एमपी 50 BC 0588 को थाने लाकर जब्त कर लिया है।

Facebook



