PM मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, रायगढ़ रवाना हुए ओम माथुर, मनसुख मांडविया समेत बड़े भाजपा नेता

Preparations intensified for PM Modi's visit: मिली जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को नरेंद्र मोदी रायगढ़ आ सकते है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभा स्थल फाइनल करने रायगढ़ भाजपा नेता पहुंचे हुए हैं।

PM मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, रायगढ़ रवाना हुए ओम माथुर, मनसुख मांडविया समेत बड़े भाजपा नेता

Preparations intensified for PM Modi's visit

Modified Date: August 3, 2023 / 10:46 pm IST
Published Date: August 3, 2023 10:45 pm IST

Preparations intensified for PM Modi’s visit: रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा हो सकता है, इसे लेकर प्रदेश में तैयारियां तेज कर दी गई है। PM मोदी के रायगढ़ दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा और चुनाव प्रभारी ओम माथुर और मनसुख मांडविया रायगढ़ रवाना हो गए हैं। वहीं सह प्रभारी नितिन नबीन भी रायगढ़ के लिए रवाना हुए हैं। इनके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश महामंत्री OP चौधरी, विजय शर्मा रायगढ़ दौरे पर हैं। मिली जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को नरेंद्र मोदी रायगढ़ आ सकते है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभा स्थल फाइनल करने रायगढ़ भाजपा नेता पहुंचे हुए हैं।

पहले यह कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात अगस्त को एक बार फिर छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। लेकिन अब जानकारी यह है कि वे 17 अगस्त को आ सकते हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार वह इस बार रायगढ़ में आमसभा करेंगे। यहां पीएम नेशनल हाईवे से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास भी कर सकते हैं। पीएम के आगमन की जानारी लगते ही पार्टी ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी ओम माथुर शुक्रवार को रायगढ़ में स्थानीय प्रमुख नेताओं के साथ बैठककर सभा की तैयारियों पर चर्चा कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक पीएम की सभा में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा यहां भी एड़ी-चोटी का दम लगाएगी। बिलासपुर संभाग के अलग-अलग जिलों से लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। पीएम मोदी की सभा में बड़ी भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले सात जुलाई को पीएम ने रायपुर में भाजपा के विजय संकल्प रैली को संबोधित किया था और कई विकास कार्यों की सौगात दी थी। उसके बाद से कांग्रेस पीएम मोदी पर हमलावर रही है और धान खरीदी को लेकर सीएम भूपेश ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था।

 ⁠

read more: दिल्ली सरकार विधेयक पास होने पर भड़की AAP और कांग्रेस, जाने किस तरह केंद्र और PM पर हमलावर हुआ विपक्ष..

read more: नितिन कुमार और रंजीत एआईटीए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com